#हादसा
September 14, 2025
हिमाचल : पहाड़ी से गिरा विशालकाय पत्थर, मशीन में ही फंस गया ऑपरेटर; मची चीख-पुकार
रेलवे टनल के निर्माण कार्य में जुटा था बेचारा
शेयर करें:
बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश में रेलवे प्रोजेक्ट को क्षेत्र के विकास की दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है, लेकिन निर्माण कार्य के दौरान हो रही दुर्घटना कामगारों और मशीन ऑपरेटरों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर रही हैं। इसी क्रम में ताजा मामला जिला बिलासपुर से सामने आया है- जहां पर मेहला साइट में टनल निर्माण कार्य के दौरान एक बड़ा हादसा पेश आया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, भानुपल्ली-बैरी रेलवे प्रोजेक्ट के अंतर्गत उपमंडल स्वारघाट की मेहला साइट पर बन रही टनल में देर रात लगभग 11 बजे के आसपास एक टेलीहैंडलर मशीन पर अचानक पहाड़ी से बड़ा पत्थर गिर गया।
इस हादसे में मशीन की खिड़की टूट गई और आगे का शीशा चकनाचूर हो गया। हादसे के वक्त वाहन में ऑपरेटर सवार था। पत्थर सीधे चालक की सीट तक पहुंच गया और ऑपरेटर गंभीर रुप से घायल हो गया। हादसे के वक्त ऑपरेटर मशीन में ही फंस गया था।
हादसे के तुरंत बाद वहां पर मौजूद कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत कर ऑपरेटर को मशीन से बाहर निकाला और आपात-कालीन वाहन की सहायता से रात को ही उसे उपचार के लिए AIIMS बिलासपुर पहुंचाया। जहां मौजूद डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे दाखिल कर लिया। डॉक्टरों का कहना है कि ऑपरेटर को गहरी चोटें आई हैं और फिलहाल उसे निगरानी में रखा गया है।
घायल की पहचान नरेंद्र सिंह पुत्र सुख राम तहसील श्री नयना देवी जी, गांव करमाला जिला बिलासपुर के रुप में हुई है। नरेंद्र सिंह मेहला टनल में निर्माण कार्य कर रही कंपनी में बतौर टेलीहैंडलर मशीन ऑपरेटर कार्यरत है।
बता दें कि टनल में निर्माण कार्य चल रहा था और मशीन ऑपरेटर अपने कार्य में व्यस्त था। इसी दौरान जब बीती रात को काम करने के लिए टनल के अंदर अपनी मशीन लेकर जा रहा था तो अचानक एक पहाड़ी से भारी पत्थर मशीन पर आ गिरा।
उधर, हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस थाना स्वारघाट की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। हादसे के बाद नरेंद्र के परिजन सहमे हुए हैं। हादसे ने परिजनों को झकझोर कर रख दिया है।