#हादसा

September 15, 2025

हिमाचल BREAKING : खाई में गिरी पिकअप, चार के निकले प्राण; मची चीख-पुकार

संकरे संपर्क मार्ग से गुजर रहा वाहन

शेयर करें:

Shimla accident

शिमला। हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामला प्रदेश की राजधानी शिमला से सामने आया है जहां एक पिकअप दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसा इतना भीषण था कि, इसमें सवार चार लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।

संकरे संपर्क मार्ग से गुजर रहा वाहन

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पिकअप वाहन HP63 3897 सोमवार को एक संकरे संपर्क मार्ग से गुजर रहा था। सड़क तंग होने और बारिश से फिसलन की वजह से वाहन अनियंत्रित हो गया और सीधा गहरी खाई में जा गिरा। हादसा होते ही जोरदार आवाज और चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे।

यह भी पढ़ें : सिलेंडर की गैस लीक होने से दहला कमरा, मासूम समेत 5 लोग फंसे अंदर; नहीं मिला संभलने का मौका

ग्रामीणों ने तत्काल राहत व बचाव कार्य शुरू किया और पुलिस को इसकी सूचना दी। कोटखाई थाना पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को खाई से बाहर निकाला गया। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने चार लोगों को मृत घोषित कर दिया।

पहचान करने में जुटी पुलिस

पुलिस के अनुसार, इनमें से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि दो अन्य ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इसमें मृतक तीन लोग नेपाली मूल के बताए जा रहे हैं, जबकि चौथा मृतक कोटखाई खोला गांव का निवासी जोगिंदर सिंह पुत्र बालक राम बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : CM सुक्खू की हरियाणा-पंजाब से नाराजगी, बोले छोटे भाई की तरह सहयोग करें पड़ोसी

घायलों का उपचार जारी है। बताया जा रहा है कि मृतकों में तीन लोग नेपाली मूल के श्रमिक थे, जबकि एक स्थानीय निवासी कोटखाई क्षेत्र से था। हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। पुलिस मृतकों और घायलों की पहचान कर रही है और उनके परिजनों को सूचित किया जा रहा है।

हादसे की वजह नहीं सपष्ट

प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि मृतकों के परिवारों को हर संभव सहायता दी जाएगी। वहीं, पुलिस दुर्घटना के सही कारणों की जांच कर रही है। प्राथमिक अंदाजा लगाया जा रहा है कि बरसात से सड़क पर फिसलन और खराब मार्ग हादसे की मुख्य वजह हो सकते हैं।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख