#अपराध

January 25, 2026

हिमाचल: स्कूल से वापस घर नहीं लौटा छात्र, परिजनों ने रात भर ढूंढा- सुबह झाड़ियों में पड़ी मिली देह

खंगाली जा रही है CCTV कैमरों की फुटेज

शेयर करें:

Hit And Run

ऊना। हिमाचल प्रदेश में आकस्मिक मौत से मरने वालों की संख्या आए दिन बढ़ती हुई रिपोर्ट की जा रही है। कई परिवारों के चिराग अनहोनियों के चलते ही बुझ गए। ताजा मामला प्रदेश के जिला ऊना से सामने आया है। जहां बीते कल शनिवार को एक 12वीं कक्षा का छात्र स्कूल से छुट्टी होने के बाद जब रात तक घर नहीं लौटा तो, परिजनों ने पूरी रात उसकी तलाश की। मगर आज सुबह खोज के दौरान सड़क किनारे उसकी चप्पल मिली और पास ही झाड़ियों में उसका शव पाया गया।

रात भर तलाश करते रहे परिजन

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान विनय कुमार पुत्र गुरदयाल सिंह, निवासी वार्ड नंबर-6 मुबारिकपुर के रूप में हुई है। वह कलरुही स्कूल में कक्षा 12 का छात्र था। परिजनों ने बताया कि, शनिवार शाम जब विनय रात करीब आठ बजे तक घर नहीं पहुंचा, तो परिवार चिंतित हो गया।

यह भी पढ़ें : हिमाचल के लिए यह 26 जनवरी बेहद खास : दिल्ली कर्तव्य पथ पर प्रदेश के शौर्य को बयां करेगी झांकी

पहले रिश्तेदारों और परिचितों से पूछताछ की गई, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल पाई। इसके बाद परिजन स्वयं उसकी तलाश में निकले। खोजबीन के दौरान वंसल हाइड्रा वर्कशॉप के सामने सड़क किनारे विनय की चप्पल पड़ी मिली, जिससे अनहोनी की आशंका और गहरा गई।

परिजनों ने जताई आशंका

परिवार वालों ने आसपास की झाड़ियों और सड़क किनारे तलाश तेज की, तो कुछ दूरी पर विनय गंभीर हालत में अचेत अवस्था में पड़ा मिला। आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अंब ले जाया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस खबर से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा और पूरे क्षेत्र में मातम छा गया।

यह भी पढ़ें : बच्चियों को बचाने के लिए चलती ट्रेन के आगे कूदा रितिक, गंवाई टांग- कल मिलेगा बड़ा सम्मान

परिजनों ने आशंका जताई है कि विनय किसी अज्ञात वाहन की टक्कर का शिकार हुआ है और वाहन चालक मौके से फरार हो गया। इस आधार पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और मोटर वाहन अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

खंगाली जा रही है CCTV कैमरों की फुटेज

घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश भी देखा जा रहा है। लोगों का कहना है कि जिस स्थान पर हादसा हुआ, वहां आसपास सीसीटीवी कैमरे लगे होने की जानकारी है, इसके बावजूद अभी तक वाहन चालक की पहचान न होना जांच प्रक्रिया पर सवाल खड़े करता है।

यह भी पढ़ें : कांगड़ा में CM सुक्खू का बड़ा ऐलान: पेंशनरों को 31 जनवरी से पहले मिलेगा पैसा, क्षेत्र को दी कई सौगातें

ग्रामीणों की मांग है कि पुलिस जल्द से जल्द फुटेज खंगालकर दोषी तक पहुंचे। मामले पर जानकारी देते हुए एएसपी संजीव भाटिया ने कहा कि पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है और जल्द ही हादसे के जिम्मेदार वाहन चालक को पकड़ लिया जाएगा।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख