#अपराध

October 27, 2025

हिमाचल: नशा तस्कर की 6.34 करोड़ की संपत्ति सीज, आलिशान बंगला- होमस्टे, रेस्टोरेंट, गाड़ियां जब्त

नशा तस्कर धनीराम ने नशे के कारोबार से बनाई थी करोड़ों की संपत्ति

शेयर करें:

solan kunihar drug smuglar

सोलन। हिमाचल प्रदेश पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। पुलिस ना सिर्फ इन नशा तस्करों को जेल में भेज रही है बल्कि नशे के कारोबार से कमाई इन नशा तस्करों की अथाह संपत्ति को भी जब्त कर रही है। दो दिन पहले कांगड़ा जिले के नूरपुर में पुलिस ने चार नशा तस्करों की अवैध संपत्ति पर जेसीबी चलाई थी और जब्त भी की थी। अब इसी कड़ी में सोलन जिले में भी बड़े स्तर पर कार्रवाई की गई है।

6.34 करोड़ की संपत्ति सीज

जिला सोलन पुलिस ने नशा तस्करी में संलिप्त आरोपित धनीराम उर्फ गलू कुनिहार की 6 करोड़ से भी अधिक की अवैध संपत्ति को जब्त कर दिया है। पिछले डेढ़ साल की लगातार निगरानी और जांच के बाद पुलिस ने उसका भंडाफोड़ किया। एनडीपीएस एक्ट के तहत किए गए वित्तीय छानबीन में धनीराम और उसके परिवार के नाम पर बनाई गई 6.34 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्तियां जब्त की गई हैं।

 

यह भी पढ़ें : अपनों का विरोध दरकिनार कर सीएम सुक्खू अब इस ऑफिस को शिमला से धर्मशाला कर रहे शिफ्ट

तीन जिलों में फैला था तस्करी का जाल

जानकारी के अनुसार धनीराम सोलन, अर्की, दाड़लाघाट, बिलासपुर और शिमला सहित कई क्षेत्रों में नशा तस्करी में सक्रिय था। उसने अफीम और चरस के बड़े पैमाने पर कारोबार के जरिए अपने परिवार और अपने नाम पर भारी संपत्ति अर्जित की थी। पुलिस ने 18 सितंबर को उसके रिहायशी मकान और होमस्टे में दबिश देकर 1.624 किलोग्राम अफीम और 1.622 किलोग्राम चरस सहित उसे गिरफ्तार किया।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल में शुरू हो रही 'बिजली मित्र' भर्ती, सुक्खू सरकार ने बढ़ा दिया मानदेय; जानें कितना मिलेगा

अवैध संपत्ति की विशाल सूची

एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि आरोपी ने नशा तस्करी से अर्जित धन का इस्तेमाल पांच मंजिला आलीशान मकान, रेस्टोरेंट और होमस्टे के निर्माण और संचालन, जेसीबी, टिप्पर, अन्य कमर्शियल व्हीकल्स, सोने के गहने और बैंक खातों में कैश के रूप में किया। जांच में पाया गया कि धनीराम किसी भी वैध व्यवसाय से केवल सालाना 18 हजार रुपये ही कमाता था।

 

यह भी पढ़ें : CM सुक्खू एक बार फिर करेंगे दिल्ली में हिमाचल की पैरवी- इन मंत्रियों से मुलाकात कर मांगेंगे हक

 

पुलिस ने आरोपी के विभिन्न बैंक खातों में पिछले कुछ वर्षों में 3 करोड़ रुपये से अधिक के लेनदेन भी पाए हैं। इसके अतिरिक्त उसके खिलाफ थाना धर्मपुर और थाना अर्की में भी एनडीपीएस एक्ट के तहत दो अन्य मामले दर्ज हैं, जिनमें कुल 845 ग्राम चरस, 82 ग्राम अफीम और 1 लाख रुपये नकद बरामद किए गए थे।

 

यह भी पढ़ें : Breaking : पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल के ड्राइवर ने खुद को मार ली गो*ली, घर में मिली देह

हिमाचल पुलिस की सक्रियता

सोलन पुलिस की यह कार्रवाई राज्य में नशा तस्करी के खिलाफ मिल रही ठोस सफलता का उदाहरण है। एसपी गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस नशा तस्करों और उनके अवैध कारोबार की जड़ तक पहुँचने के लिए हर संभव कदम उठा रही है। राज्य में हाल ही में की गई नूरपुर कार्रवाई और अब सोलन में धनीराम की संपत्ति जब्त होने से यह स्पष्ट होता है कि हिमाचल पुलिस नशा तस्करी के खिलाफ लगातार सख्ती बरत रही है और अपराधियों को आर्थिक और कानूनी दोनों स्तर पर निशाना बना रही है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख