#अपराध
October 11, 2025
हिमाचल: युवती से नीचता करने वाले डॉ बिंदल के भाई की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती
हिमाचल बीजेपी चीफ डॉ बिंदल के भाई की मेडिकल के दौरान बिगड़ी तबीयत
शेयर करें:
सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला में वैदिक उपचार के बहाने 25 वर्षीय युवती से दुष्कर्म मामले में गिरफ्तार हिमाचल भाजपा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल के बड़े भाई राम कुमार बिंदल की तबीयत बिगड़ गई है। पुलिस ने उन्हें बीते रोज ही गिरफ्तार किया था। उसके बाद उन्हें मेडिकल के लिए अस्पताल ले जाया गया था, जहां अचानक उनके सीने में दर्द होने के चलते उन्हें क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में भर्ती करवाया गया है, जहां चिकित्सकों की देखरेख में उनका उपचार चल रहा है। पुलिस का कहना है कि डॉक्टरों की ओर से फिटनेस सर्टिफिकेट मिलने के बाद ही आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
बता दें कि आरोपी राम कुमार बिंदल हिमाचल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल का बड़ा भाई है। जिसके चलते यह मामला राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है। पुलिस भी इस मामले को गंभीरता से ले रही है। पुलिस ने बताया कि फॉरेंसिक टीम ने आरोपी के क्लीनिक से साक्ष्य एकत्र कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: करवाचौथ की शाम उजड़ा सुहाग, टाइल्स लगाकर घर चलाता था मजदूर
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 8 अक्टूबर को 25 वर्षीय युवती ने महिला पुलिस थाना सोलन में शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसमें उसने बताया था कि 7 अक्टूबर को वह सोलन बस स्टैंड के पास स्थित राम कुमार बिंदल के क्लीनिक में वैदिक उपचार के लिए गई थी।
जांच के दौरान आरोपी ने उसका हाथ पकड़कर उसकी नाड़ी देखने के बहाने अनुचित स्पर्श किया। इतना ही नहीं आरोपी ने उसके प्राइवेट पार्ट से भी जांच की बात कही। लेकिन युवती के इंकार करने के बावजूद आरोपी ने उसके प्राइवेट पार्ट की जांच के बहाने उससे दुष्कर्म का प्रयास किया। युवती ने विरोध कर क्लीनिक से बाहर निकलकर घटना की जानकारी पुलिस थाना को दी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए हिमाचल प्रदेश राज्य महिला आयोग ने तुरंत संज्ञान लिया है। आयोग की अध्यक्ष विद्या नेगी ने कहा कि जांच पर किसी भी तरह का राजनीतिक दबाव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आयोग ने एसपी सोलन से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है और त्वरित एवं निष्पक्ष जांच के निर्देश दिए हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार आरोपी को मेडिकल जांच के लिए भर्ती कराया गया है और उसके कई टेस्ट किए जा रहे हैं। डॉक्टरों से मेडिकल फिटनेस रिपोर्ट मिलते ही उसे अदालत में पेश कर रिमांड की मांग की जाएगी। इस बीच, पुलिस ने क्लीनिक से जरूरी साक्ष्य भी जुटाए हैं।
राम कुमार बिंदल सोलन के जाने.माने वैद्य हैं और सनातन धर्म मंदिर ट्रस्ट के प्रधान भी हैं। उनका परिवार लंबे समय से सामाजिक और राजनीतिक गतिविधियों से जुड़ा रहा है। आरोपी के पिता भी क्षेत्र में वैद्य के रूप में जाने जाते थे।