#हादसा
October 11, 2025
हिमाचल: अपने कमरे में लटके मिले 46 साल के लालचंद, किस बात की थी टेंशन
तनाव के चलते हो रही थी परेशानी
शेयर करें:
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले से एक दुखद खबर सामने आई है। यहां एक व्यक्ति कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान था। अब इस व्यक्ति ने ऐसा कदम उठा लिया जिससे सब हैरान हैं और इस बात पर विश्वास नहीं कर पा रहे।
पतलीकूहल में एक व्यक्ति किराए के क्वार्टर में रहता था। यहां इस व्यक्ति ने फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। मृतक व्यक्ति की पहचान 46 वर्षीय लाल चंद के रूप में हुई है। पिता का नाम राम लाल है व ये व्यक्ति लाहौल-स्पीति जिले की उदयपुर तहसील के जुन्दा का रहने वाला था।
मानसिक रूप से परेशान व्यक्ति ने अपने क्वार्टर में ही दुपट्टे का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
गौरतलब है कि परिजनों ने पुलिस को बताया कि लाल चंद पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि किसी तनाव या परेशानी के चलते व्यक्ति ने इतना बड़ा कदम उठा लिया।
मामले की पुष्टि DSP कुल्लू केडी शर्मा ने की है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच गहनता से की जा रही है।
ये मामला बताता है कि मेंटल हेल्थ ठीक ना हो तो इंसान किसी भी तरह का कदम उठा सकता है। ऐसे में अगर किसी को भी मानसिक परेशानी हो तो उसे डॉक्टर के पास जान की सलाह देनी चाहिए।
बीमार इंसान के आस-पास के लोगों को भी मरीज के प्रति संवेदना रखनी होगी ताकि वो इस समस्या से लड़ सके अन्यथा लाल चंद ने जो कदम उठाया वो उन्हें आखिरी रास्ता नजर आता है जो सच नहीं है। मानसिक परेशानी से लड़ा जा सकता है और जीता भी जा सकता है।