#अपराध

October 11, 2025

हिमाचल: करवाचौथ की शाम उजड़ा सुहाग, टाइल्स लगाकर घर चलाता था मजदूर

एक मजदूर मौके से फरार

शेयर करें:

Himachal News

सिरमौर। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से हत्या का मामला सामने आया है। मामले में एक प्रवासी मजदूर ने दूसरे प्रवासी मजदूर की जान ले ली। वहीं हमला करने वाला प्रवासी मजदूर फरार हो गया है। पुलिस को तब इस मामले की जानकारी दी गई जब एक अन्य मजदूर ने अपने साथी को जमीन पर खून से लथपथ पड़े देखा।

पहले मारपीट में बदली कहासुनी

मामला पांवटा साहिब के तहत हिमुडा कॉलोनी के एक निर्माणाधीन मकान का है। यहां काम करने वाले 2 प्रवासी मजदूरों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई और देखते ही देखते ये कहासुनी गंभीर मारपीट में बदल गई। 

ह भी पढ़ें: हिमाचल: अपने कमरे में लटके मिले 46 साल के लालचंद, किस बात की थी टेंशन

फिर एक की मौके पर हुई मौत

मारपीट के दौरान टाइल्स का काम करने वाले एक मजदूर के सिर पर गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक मजदूर का नाम राम रच्छा बताया जा रहा है जिसकी उम्र लगभग 42 साल है। ये उत्तर प्रदेश के जिला कुशीनगर का रहने वाला है।

आरोपी मजदूर हो गया है फरार

जानकारी के मुताबिक जब एक तीसरा मजदूर बाजार से लौटा तो उसने अपने साथी को जमीन पर खून से लथपथ पाया। इसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई। गौरतलब है कि आरोपी मजदूर फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।

ह भी पढ़ें: हिमाचल: करवाचौथ पर उजड़ा सुहाग, 30 साल का था फौजी पति

करवाचौथ की शाम की घटना

घटना करवाचौथ की शाम की है। सूचना मिलते ही DSP मानवेंद्र ठाकुर व SHO देवी सिंह घटनास्थल पर पहुंचे। रात 10 बजे तक शव घटनास्थल पर ही मौजूद था। फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया जा रहा था। 

छानबीन में जुटी गई है पुलिस

माना ये भी गया कि शनिवार सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। वहीं SP सिरमौर एनएस नेगी ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। इससे अधिक जानकारी मामले की जांच के बाद ही सांझा की जा सकेगी।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख