#अपराध
April 18, 2025
हिमाचल: युवक को नशेड़ी ड्राइवर ने दिया ओवरडोज, फिर नहर में फेंका; देह बरामद
पंजाब के मोरिंडा से मिली गुरविंद्र की देह, आरोपी भी काबू
शेयर करें:
सोलन। हिमाचल प्रदेश में बीते साढ़े 3 महीने में नशे के ओवरडोज से 15वीं मौत हुई है। सोलन जिले के बद्दी में मलपुर गांव के निवासी युवक गुरविंद्र सिंह गिंदी की भी नशे के ओवरडोज से मौत हुई है। यह ओवरडोज उसी के ड्राइवर ने दिया था। पुलिस ने 16 अप्रैल से लापता गुरविंद्र सिंह गिंदी का शव पंजाब के मोरिंडा से बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी ड्राइवर राजा को भी जालंधर से दबोचा है, जो गुरविंद्र सिंह गिंदी का शव भाखड़ा नहर में फेंकने के बाद पुलिस और पीड़ित के परिवार को भ्रामक मैसेज भेजकर गुमराह कर रहा था। गुरविंद्र सिंह गिंदी 15 अप्रैल को लापता हुआ था।
पुलिस की पूछताछ में राजा ने बताया कि 25 वर्षीय गुरविंद्र की नशे के ओवरडोज से हालत बिगड़ गई थी। उसे देखकर राजा उसे बद्दी स्थित अस्पताल में ल गया। वहां डॉक्टरों ने मामले को संदेहास्पद मानते हुए पुलिस को फोन किया तो राजा और गुरविंद्र दोनों घबराकर घनौली की ओर भाग गए। रास्ते में गुरविंद्र बेहोशी की हालत में पहुंच गया। इससे राजा और घबरा गया और अपना गुनाह छिपाने के लिए गुरविंद्र को भाखड़ा नहर में फेंक दिया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: मां की ममता फिर दागदार, सड़क पर पड़ा मिला मासूम- जानवरों ने बुरी तरह नोचा था
इसके बाद राजा ने 16 अप्रैल को गुरविंद्र के भाई अभिषेक सैनी को वॉट्सअप पर मैसेज किया कि गुरविंद्र की मौत नशे के ओवरडोज से हो गई है और उसने डर के मारे शव को भाखड़ा नहर में मोरिंडा के पास फेंक दिया है। अभिषेक ने बद्दी पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस ने राजा को जालंधर से गुरविंद्र की कार के साथ गिरफ्तार किया है। शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। गुरविंद्र की मौत से मलपुर गांव में मातम पसरा हुआ है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: खेत में कहासुनी के बाद PGI पहुंचा युवक, नहीं बचा- पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने परिवार को चौंकाया
बद्दी पुलिस का कहना है कि राजा ने गुरविंद्र को किस तरह का नशा कराया था, इसका अभी पता लगना बाकी है। राजा खुद भी नशा करता है। राजा ने पुलिस और गुरविंद्र के परजनों को गुमराह करने की खूब कोशिश की। गुरविंद्र को भाखड़ा में फेंकने के बाद वह उसी की कार से जालंधर भागा था, लेकिन उसने अभिषेक को बताया कि वह यूपी चला गया है। गुरविंद्र की मौत के राज से परदा पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद होगा। इसी से पता चलेगा कि उसकी मौत नशे के ओवरडोज से हुई या पानी में डूबने से।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: 66 वर्षीय स्कूटी सवार बुज़ुर्ग को तेज रफ्तार गाड़ी ने कुचला, अस्पताल में तोड़ा दम
इस बीच सोलन जिले में लोगों ने नशे के ओवरडोज की बढ़ती घटनाओं पर चिंता जताते हुए पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है। लोगों का कहना है कि बद्दी में नशे के खरीदार और बेचने वाले सक्रिय हैं और पुलिस को इनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।