#अपराध

February 17, 2025

हिमाचल: रात को कमरे में सोई युवती फिर कभी नहीं उठी, पांच दिन पहले ही दुबई से लौटी थी

23 साल की युवती कैसे स्वर्ग सिधारी, बनी पहेली

शेयर करें:

Solan Girl

सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला में एक 23 साल की युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। युवती अभी हाल ही में दुबई से लौटी थी और परिजनों के साथ रह रही थी। बताया जा रहा है कि सुबह जब परिजन उसे उठाने के लिए कमरे में गई तो वह बेसुध पड़ी हुई थी। परिजनों ने तुरंत ही उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

युवती की अचानक मौत से हर कोई स्तब्ध

युवती की इस तरह अचानक मौत से ना सिर्फ उनके परिवार में बल्कि पूरे गांव में मातम पसर गया है। युवती की मौत कैसे हुई, इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम भी अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस को युवती के शरीर पर कोई चोट या खरोंच का निशान नहीं मिला है। ऐसे में युवती की मौत एक पहेली बन गई है।

यह भी पढ़ें : CM सुक्खू आज जाएंगे दिल्ली: नए मंत्री और संगठन को लेकर होगी चर्चा, धुकधुकी बढ़ी

12 फरवरी को दुबई से लौटी थी युवती

मृतक युवती की पहचान रीमा देवी निवासी पांगी, तहसील कल्पा जिला किन्नौर के रूप में हुई है। रीमा पिछले तीन चार महीनों से दुबई में रह रही थी और अभी हाल ही में 12 फरवरी को दुबई से वापस लौटी और अपने भाई बहन के पास सोलन में आई थी। पुलिस को दिए बयान में परिजनों ने बताया शनिवार की रात को वह खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चली गई थी।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: दो हिस्सों में मिली शख्स की देह, पास पड़ा था हेलमेट और चप्पल

रात को कमरे में सोई थी, सुबह नहीं उठी

सुबह जब वह साढ़े आठ बजे तक नहीं उठी, तो परिजन उसे जगाने के लिए कमरे में गए, लेकिन उसके अंदर कोई हरकत नहीं हो रही थी। जिसके चलते परिजन उसे उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल सोलन लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस चौकी सपरून की टीम भी अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू की। 

यह भी पढ़ें : हिमाचल शिक्षा विभाग में बड़ा बदलाव- बिना बैग स्कूल आएंगे बच्चे, टीचिंग-डे बढ़े

पुलिस करवा रही फोरेंसिंक जांच

पुलिस ने शव का बारीकी से निरीक्षण किया, लेकिन शव पर कोई चोट या खरोंच के निशान नहीं पाए गए हैं। ऐसे में मौत के असली कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा। पुलिस पूछताछ में परिजनों ने भी किसी पर कोई शक जाहिर नहीं किया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं फोरेंसिंक जांच भी की जा रही है। 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : पंचतत्व में विलीन हुए बसंत, अंतिम विदाई दे बेसुध हुई पत्नी और बूढ़ी मां


पुलिस ने बीएनएसएस की धारा 194 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मौत के कारणों का खुलासा होगा। फिलहाल शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले की विस्तृत जांच जारी है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख