#यूटिलिटी

February 17, 2025

हिमाचल शिक्षा विभाग में बड़ा बदलाव- बिना बैग स्कूल आएंगे बच्चे, टीचिंग-डे बढ़े

समर-विंटर वेकेशन स्कूलों में छुट्टियों का नया शेड्यूल जारी

शेयर करें:

HIMACHAL SCHOOL

शिमला। हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार ने शिक्षा क्षेत्र में एक अहम बदलाव किया है। अब स्कूलों में बिना बैग वाला भी एक दिन होगा, जब बच्चे बिना बैग के स्कूल आ सकेंगे। इस फैसले का उद्देश्य राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के प्रावधान के तहत बच्चों की मानसिक और शारीरिक भलाई को सुनिश्चित करना है। 

शनिवार को बिना बैग स्कूल आएगें बच्चे

बता दें कि अब सरकारी स्कूलों में बच्चों को हर शनिवार को बैग-फ्री डे का लाभ मिलेगा। इसका मतलब यह है कि बच्चे शनिवार को बिना बैग के स्कूल आएंगे। वहीं विभाग द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता के लिए भी शेड्यूल जारी कर दिया गया है। 

यह भी पढ़ें : CM सुक्खू आज जाएंगे दिल्ली: नए मंत्री और संगठन को लेकर होगी चर्चा, धुकधुकी बढ़ी

टीचिंग-डे बढ़ाकर 243 किए गए

अब तक प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 185 टीचिंग-डे होते थे, लेकिन नए शैक्षणिक सत्र से इसे बढ़ाकर 243 किया गया है। इसके साथ ही, सरकार ने विंटर और समर वेकेशन स्कूलों के लिए छुट्टियों का शेड्यूल भी जारी किया है। विंटर वेकेशन वाले स्कूलों के लिए 1 जनवरी से 11 फरवरी तक विंटर ब्रेक होगा और 21 से 26 जुलाई तक मानसून ब्रेक रहेगा। वहीं, समर वेकेशन वाले स्कूलों में 11 से 16 जनवरी तक विंटर ब्रेक और 22 जून से 29 जुलाई तक मानसून ब्रेक रहेगा।

यह भी पढ़ें : हिमाचल: आज पैतृक गांव पहुंचेगी जवान की पार्थिव देह, सदमे में बूढ़े मां-बाप और पत्नी

खेलकूद प्रतियोगिताओं का कैलेंडर भी जारी

शिक्षा विभाग ने खेलकूद गतिविधियों के लिए भी एक कैलेंडर जारी किया है। अंडर-14 वर्ग के लिए ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताएं 27-29 अप्रैल तक, जिला स्तरीय 18-20 मई तक और राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं 11-12 अक्टूबर तक आयोजित की जाएंगी। अंडर-19 वर्ग के लिए ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताएं 10-12 मई, जिला स्तरीय 29-31 मई और राज्य स्तरीय खेल 11-12 अक्टूबर को होंगे।

नशे और यातायात सुरक्षा पर शिक्षा

इसी के साथ अब से उपायुक्त (DC) को स्कूलों की छुट्टियां देने का अधिकार नहीं होगा। यह निर्णय शिक्षक संगठनों के विरोध के बाद लिया गया है। इसके साथ ही, विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभाव और यातायात सुरक्षा से संबंधित शिक्षा भी दी जाएगी। 

यह भी पढ़ें : हिमाचल के वो देवता साहिब- जिनके गांव में घी से चलते थे घराट और सोने से की जाती थी बाड़ा बंदी

31 दिसंबर को रिजल्ट की घोषणा

विंटर वेकेशन वाले स्कूलों में 31 दिसंबर को वार्षिक परीक्षा के परिणाम की घोषणा की जाएगी। इस दिन शिक्षा संवाद कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें राष्ट्रीय गणित दिवस, विश्व एड्स दिवस, चिल्ड्रन डे, इंटरनेशनल साइंस डे और 15 अगस्त जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा। 

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख