#अपराध
February 17, 2025
हिमाचल: दो हिस्सों में मिली शख्स की देह, पास पड़ा था हेलमेट और चप्पल
हड्डियों का ढांचा ही बचा था, एक माह पुराना लग रहा शव
शेयर करें:
इंदौरा (कांगड़ा)। हिमाचल के कांगड़ा जिला से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां पुलिस को दो टुकड़ों में कटी हुई एक गली सड़ी लाश मिली है। यह लाश एक महीने से भी ज्यादा पुरानी लग रही है। इसलिए सिर्फ हड्डियों का ढांचा ही बचा है। यह नर कंकाल पुलिस थाना इंदौरा के तहत आते भोगरवां पंचायत के मलाल के साथ लगते पुल के नीचे मिला है।
दरअसल किसी स्थानीय शख्स ने पुल के नीचे नर कंकाल को देखा था, जिसकी सूचना उसने ग्रामीणों और पुलिस थाना इंदौरा को दी। सूचना मिलते ही पुलिस थाना इंदौरा की टीम घटनास्थल पर पहुंची और दो टुकड़ों में कटे हुए नर कंकाल को अपने कब्जे में लिया।
यह लाश इतनी अधिक सड़ चुकी है कि इसकी पहचान कर पाना मुश्किल है। जिसके चलते पुलिस ने फोरेंसिंक टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया है। फोरेंसिंक की टीम यह जांच करेगी कि शख्स की हत्या हुई है या उसके साथ मारपीट कर शव को झाड़ियों में फेंका गया है।
बताया जा रहा है कि गली सड़ी अवस्था में मिले नर कंकाल के ऊपर काले रंग के कपड़े व पास में ही एक हेलमेट व चप्पल भी पुलिस को मिली है। जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि यह शव करीब एक माह से अधिक पहले का हो सकता है। वहंी क्षेत्र में बढ़ते चिट्टे के नशे से शख्स की नशे की ओवरडोज से मौत की भी आशंका जताई जा रही है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : पंचतत्व में विलीन हुए बसंत, अंतिम विदाई दे बेसुध हुई पत्नी और बूढ़ी मां
पुलिस ने कंकाल को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। डीएसपी इंदौरा संजीव यादव ने बताया कि एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाया गया है व पोस्टपार्टम के बाद एक्सपर्ट की राय के बाद ही आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
पुलिस ने नर कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। वहीं आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के पुलिस थानों में लापता लोगों की सूची भी निकाल रही है, ताकि मृतक की पहचान हो सके।