#अपराध

January 30, 2025

हिमाचल: मां-बेटे ने घर में खोली थी नशे की दुकान, चिट्टा- नगदी के साथ धरे दोनों

पुलिस ने घर में दबिश देकर धरे सुंदरी और अक्षय

शेयर करें:

Sirmaur Chitta Smuggler

सिरमौर। हिमाचल प्रदेश में नशे का कारोबार इस कद्र बढ़ गया है कि अब तस्कर अपने घर और परिवार के साथ मिलकर इस कारोबार को कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला हिमाचल के सिरमौर जिला से सामने आया है। यहां पुलिस ने नशा तस्कर पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक मां और उसके बेटे को चिट्टे के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। 

घर में मिला चिट्टा और नगदी

मिली जानकारी के अनुसार सिरमौर जिला के पांवटा साहिब में पुलिस ने एक मां और बेटे को 8 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। इतना ही नहीं उनके पास से पुलिस ने 63 हजार रुपए की नगदी भी बरामद की है। माना जा रह है कि यह नगदी भी चिट्टे के कारोबार की है। पुलिस ने नगदी और चिट्टे को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। 

 

यह भी पढ़ें: हिमाचल: सस्ते शेयर खरीदने के लालच में आया शख्स, गंवा दिए 53 लाख रुपए

घर से ही चलाते थे मां बेटा नशे का करोबार

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब थाने की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि क्षेत्र में एक युवक चिट्टे का कारोबार कर रहा है। जिस पर पुलिस ने बीते रोज 29 जनवरी को देवी नगर क्षेत्र में छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने नशे के इस कारोबार का संचालन करने वाले मां बेटे को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने वार्ड नंबर 10 देवीनगर के रहने वाले आरोपी सुंदरी पत्नी बादल और उसके बेटे अक्षय पुत्र बादल के कब्जे से 8 ग्राम चिट्टा और 63 हजार की नगदी बरामद की।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : खाई में गिरी कार, महिला के आंखों के सामने उजड़ा सुहाग- पसरा मातम

पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच

पुलिस के अनुसार आरोपी मां-बेटा अपने घर से नशे का अवैध कारोबार चला रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में नशा तस्करों में हड़कंप मच गया है। डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने इस संदर्भ में केस दर्ज कर आरोपी मां.बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले में आगामी जांच में जुट गई है।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : लापता बेटी की तलाश में भटक रहा था परिवार, भगा ले गया था पड़ोसी- हुआ अरेस्ट


बता दें कि हिमाचल में पुलिस ने नशा तस्करी को खत्म करने के लिए बड़ा अभियान चलाया हुआ है। जिसके चलते हर जिला में नशा तस्करों को पकड़ कर सलाखों के पीछे पहुंचाया जा रहा है। पुलिस कई बड़े तस्करों की संपत्ति को भी सीज कर चुकी है। बावजुद इसके हिमाचल में नशे का कारोबार खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

 

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख