#अपराध
June 15, 2025
हिमाचल: हिंदू लड़की अपहरण मामला- BJP नेताओं सहित कई लोगों पर दर्ज हुआ मामला
प्रदर्शन में बिंदल और एसडीएम के बीच हुई तीखी नोकझोंक
शेयर करें:
नाहन। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला के पांवटा साहिब उपमंडल में एक नाबालिग हिंदू लड़की के कथित अपहरण के मामले ने राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में भारी उथल.पुथल मचा दी है। बीते तीन दिनों में इस घटना को लेकर लगातार तनाव बढ़ता गया, जिससे क्षेत्र में कानून.व्यवस्था की स्थिति भी प्रभावित हुई है। अब इस मामले में भारतीय न्याय संहिता धारा 163 का उल्लंघन करने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल व पांवटा विधायक सुखराम चौधरी सहित कई अन्य लोगों पर माजरा पुलिस थाना में मामला दर्ज किया गया है।
दरअसल यह मामला पांच जून को सामने आया था। जब पांवटा साहिब के कीरतपुर क्षेत्र से एक नाबालिग हिंदू लड़की लापता हो गई। परिजनों का आरोप है कि लड़की को मोहसीन अली नामक मुस्लिम युवक बहला-फुसलाकर भगा ले गया। चूंकि लड़की नाबालिग है, पुलिस ने इस मामले को भारतीय न्याय संहिता के तहत किडनैपिंग का मामला मानते हुए केस दर्ज कर लिया।
इस घटना ने 14 जून को उस समय बड़ा मोड़ ले लिया जब लड़की की बरामदगी में देरी और प्रशासनिक कार्रवाई से असंतुष्ट लोग बड़ी संख्या में सड़कों पर उतर आए। परिजनों और स्थानीय लोगों ने माजरा थाने के बाहर प्रदर्शन किया। भीड़ जब आरोपी के घर की ओर बढ़ी, तो हालात बेकाबू हो गए। इस दौरान पत्थरबाजी हुई, जिसमें पुलिस के तीन जवानों सहित लगभग 10 लोग घायल हो गए। भीड़ में डंडे और लाठियां लिए लोग देखे गए। इस दौरान पांवटा साहिब के एसडीएम गुंजीत चीमा भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने भीड़ को रोकने के लिए खुद डंडा उठा लिया, जिससे मामला और भड़क गया।
इसी बीच 15 जून को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल और पांवटा के विधायक सुखराम चौधरी भी धरनार्थियों के साथ माजरा थाना पहुंचे। यहां राजीव बिंदल ने एसडीएम गुंजीत चीमा के व्यवहार पर आपत्ति जताई और कहा कि एसडीएम साहब आपका बोलने का तरीका ठीक करिये, आपको गलत लगेगा, लेकिन कल भी आपकी वजह से माहौल खराब हुआ था। एएसडीएम का डंडा रखने का क्या मतलब है, आप मजिस्ट्रेट हैं।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में दो चेहरों पर सिमटा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद, गुटबाजी से बढ़ी हाईकमान की चुनौती
जिस पर एसडीएम ने जवाब दिया था कि शुक्रवार को भीड़ में महिलाएं भी डंडा लेकर आई थीं। ऐसे में अगर कोई हमला कर देता तो रखा के लिए डंडा लिया गया था। इस दौरान भीड़ में मौजूद कई महिलाओं ने एसडीएम के इस बयान पर आपत्ति जताई और कहा कि उन्होंने कोई डंडा नहीं उठाया था। हालांकिए शुक्रवार के वीडियो फुटेज में कुछ लोग लाठियों के साथ नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें : स्व. वीरभद्र सिंह की प्रतिमा का अनावरण करेंगी सोनिया गांधी, खराब तबीयत के चलते बदली डेट
अब इस सारे मामले में पुलिस ने पत्थराव करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वहीं धारा 163 का उल्लंघन करने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल और विधायक सुखराम चौधरी सहित कई लोगों पर मामला दर्ज किया है। पुलिस पथराव करने वालों की पहचान का प्रयास भी कर रही है। वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने अपहरण की गई लड़की को हरियाणा के अंबाला से बरामद कर लिया है। लड़की को कोर्ट में पेश कर उसके बयान दर्ज किए जा रहे हैं।