#अपराध
April 18, 2025
हिमाचल: आखिर कहां चला गया 24 वर्षीय तनुज... 8 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली
थोड़ी देर में आता हूं कह कर निकला था, परिजन परेशान
शेयर करें:

नाहन। जिस परिवार का जवान बेटा पिछले आठ दिन से घर नहीं लौटा हो, उस परिवार पर क्या गुजर रही होगी, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। ऐसा ही कुछ हिमाचल के सिरमौर जिला में रहने वाले एक परिवार के साथ हो रहा है। इस परिवार का भी जवान बेटा पिछले आठ दिन से लापता है। परिजनों ने पुलिस में भी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है, लेकिन अभी तक उनके बेटे का कोई पता नहीं चल पाया है।
दरअसल जिला मुख्यालय नाहन के बस स्टैंड के पास ही रहने वाले एक परिवार का 24 वर्षीय बेटा तनुज पिछले आठ दिन से लापता है। परिजन बेटे की तलाश में दर दर भटक रहे हैं, लेकिन उन्हें अपना खोया बेटा नहीं मिल रहा है। जिसके चलते परिवार गहरी चिंता के माहौल में डूबा है। परिजनों को किसी अनहोनी की आंशक का डर भी सता रहा है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में अब बिना परमिट-अधुरे दस्तावेज से चलाई गाड़ी, तो अपने आप कटेगा चालान
24 वर्षीय लापता तनुज की बड़ी बहन मोनिका ने बताया कि बीती 11 अप्रैल को तनुज अपने भाई के साथ दुकान पर काम कर रहा था। इसी बीच तनुज ने अपने भाई से कहा कि वह कुछ काम से बाहर जा रहा है और थोड़ी देर में लौट आएगा। लेकिन उसके बाद तनुज वापस नहीं लौटा। परिजनों ने हर संभव स्थान पर तनुज की खोज की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा।
यह भी पढ़ें : हिमाचल के स्कूलों में नहीं चलेगी जींस-टीशर्ट: चटक रंग और गहनों पर भी रोक, 'टीचर लुक' होगा प्रोफेशनल
मोनिका ने बताया कि तनुज के पास मोबाइल भी नहीं था, जिसके चलते उससे संपर्क भी नहीं कर पा रहे हैं। परिजनों ने उसके दोस्तों के अलावा रिश्तेदारों के यहां भी तनुज की तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। जिसके चलते परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। हालांकि पुलिस ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए तनुज की तलाश शुरू कर दी, लेकिन आठ दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं।
यह भी पढ़ें : हिमाचली युवक को चंडीगढ़ में 160 रुपए के लिए बनाया शिकार- लंगर न मिलने पर बन गए गुंडे
पुलिस प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि अगर तनुज के बारे में किसी को कोई जानकारी मिलती है, तो वह तनुज के परिजनों को इसकी जानकारी दें। वहीं तनुज की बड़ी बहन ने भी लोगों से अपील की है कि अगर किसी के पास उसके भाई के बारे में कोई जानकारी हो तो वह मोबाइल नंबर 97364-11388 व 85806-34272 सूचना दें। परिजन उम्मीद कर रहे हैं कि आम जनता और प्रशासन की मदद से तनुज जल्द सकुशल घर लौट आएगा।