#अपराध
March 11, 2025
हिमाचल: युवक ने लड़की का किया अपहरण, तीन माह बंधक बनाकर करता रहा नीचता
युवक ने 17 साल की है लड़की के साथ जबरन बनाए संबंध
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश में आए दिन महिलाओं और युवतियों के शारीरिक शोषण की खबरें सामने आती रहती हैं। ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला प्रदेश की राजधानी शिमला से सामने आया है। यहां क्षेत्र के ही एक युवक ने 17 साल की लड़की का अपहरण कर लिया और उसे करीब तीन माह तक अपने घर में बंधक बना कर रखा। इस दौरान वह लड़की के साथ दुष्कर्म करता रहा। पीड़िता अब पुलिस के पास पहुंची है और मामला दर्ज करवाया है।
मिली जानकारी के अनुसार शिमला के कुमारसैन पुलिस थाना में 17 साल की लड़की के अपहरण और बंधक बनाकर दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ है। पीड़िता ने अपने ही क्षेत्र के एक 28 साल के युवक पर उसका अपहरण करने और करीब तीन माह तक बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है। जैसे ही मामला पुलिस के पास पहुंचा तो आरोपी फरार हो गया। जिसकी तलाश में अब पुलिस छापेमारी कर रही है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: शादीवाला घर हुआ राख- एक चिंगारी ने छीनी सारी खुशियां, सदमे में परिवार
पुलिस को सौंपी शिकायत में बताया गया कि पीड़िता आरोपी युवक को 2022 से जानती थी। 15 दिसंबर 2024 को आरोपी लड़की को एक टैक्सी में बहला फुसला कर अपने घर ले गया। यहां पर उसने 24 फरवरी 2025 तक लड़की को बंधक बनाकर रखा और लगातार उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाता रहा।
यह भी पढ़ें : हिमाचल विधानसभा बजट सेशन डे टू: सड़कों की खस्ता हालत पर होगी चर्चा, ये रहेगा खास
पुलिस को सौंपी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि 24 फरवरी की सुबह वह किसी तरह से आरोपी के घर से भाग निकली और बस से अपने घर पहुंची। घर आकर उसने अपनी आपबीती परिजनों को बताई। इसी बीच आरोपी अपने परिवार के साथ पीड़िता के घर आ धमका और उसके और उसकी मां के साथ मारपीट और हाथापाई की। इस दौरान उसने पीड़िता को जान से मारने की धमकी भी दी।
अब पीड़िता की शिकायत पर कुमारसैन पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 137(2), 64, 351(2) और 4 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। मामला सामने आते ही आरोपी फरार हो गया है। पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है। पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।