#हादसा

March 11, 2025

हिमाचल: शादीवाला घर हुआ राख- एक चिंगारी ने छीनी सारी खुशियां, सदमे में परिवार

घर का सारा सामान जलकर राख हुआ

शेयर करें:

MANDI FIRE NEWS

मंडी। हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी स्थित धर्मपुर उपमंडल की धलारा पंचायत के बल्याण गहरी गांव में एक दुखद घटना सामने आई है।  यहां एक घर में आधी रात को आग लगने से पूरा घर जलकर राख हो गया। आग में परिवार का सामान जल कर राख हो गया है। वहीं, परिवार को इस आगजनी से गहरा आघात पहुंचा है। 

अप्रैल में बेटे की शादी

बताते चलें कि इस घर में अप्रैल महीने में शादी है। घर के जरूरी सामान के साथ ही अप्रैल में होने वाली शादी के लिए खरीदा गया सामान भी नष्ट हो गया। इस हादसे ने परिवार को भारी नुकसान पहुँचाया है। 

 

यह भी पढ़ें :  हिमाचल विधानसभा बजट सेशन डे टू: सड़कों की खस्ता हालत पर होगी चर्चा, ये रहेगा खास

आग लगने का कारण 

धलारा पंचायत के उपप्रधान कश्मीर सिंह के अनुसार, आग लगने का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। रात के अंधेरे में अचानक लगी इस आग ने कुछ ही पलों में पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे घर के भीतर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। घर के मालिक, देशराज पुत्र सुंकु राम अगले महीने अपनी बेटे की शादी की तैयारियों में व्यस्त थे। उससे पहले ये भारी नुकसान झेलना पड़ा गया।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : चलती कार का फटा टायर, दीवार से हुई जोरदार टक्कर; मची चीख-पुकार

प्रशासन ने की मदद

घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन सक्रिय हो गया। SDM जोगिंदर पटियाल ने तुरंत राजस्व विभाग की टीम को मौके पर भेजा। प्रभावित परिवार को 5000 रुपए की फौरी राहत राशि और 3 तिरपाल प्रदान किए गए हैं। इसके साथ ही प्रशासन ने कर्मचारियों को नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं। 

यह भी पढ़ें : हिमाचल के वो देवता साहिब- जो एक साथ 14 रथों में हैं विराजित

मुआवजे की अपील

धलारा पंचायत के प्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा प्रदान किया जाए ताकि वे अपने घर का पुनर्निर्माण कर सकें और शादी के लिए आवश्यक सामान की फिर से व्यवस्था कर सकें। पंचायत और स्थानीय लोगों ने सरकार से जल्दी से सहायता देने की भी मांग की है, ताकि पीड़ित परिवार को इस कठिन परिस्थिति से उबरने में मदद मिल सके।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख