#अपराध

September 26, 2025

हिमाचल: शादी से खुश नहीं थी क्या 25 साल की नवविवाहिता ? खत्म कर लिया अपना जीवन

संजौली में नवविवाहित महिला ने की छोड़ी दुनिया

शेयर करें:

shimla crime News

शिमला। हिमाचल प्रदेश में आत्महत्याओं के मामलों में भारी बढ़ोतरी हो रही है। प्रदेश में ऐसा कोई दिन नहीं गुजर रहा है, जब कहीं ना कहीं से कोई आत्महत्या का मामला रिपोर्ट ना किया गया हो। अब ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला हिमाचल की राजधानी शिमला से सामने आया है। शिमला के उपनगर संजौली में 25 वर्षीय नवविवाहित महिला ने फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली है। मृतका की पहचान निशा पत्नी अभिषेक के रूप में हुई है। घटना गुरुवार देर रात चलौंठी क्षेत्र में घटी।

पुलिस को नहीं मिला सुसाइड नोट

सूचना मिलते ही थाना संजौली की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। शुरुआती जांच में कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। फिलहाल आत्महत्या के पीछे के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी शिमला भेज दिया है। अधिकारियों का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ हो सकेगी।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: महिला के आरोप पर बोले SDM, रोजाना करती थी फोन.. घर तक पहुंच गई थी..

क्या कहते हैं थाना प्रभारी

थाना प्रभारी ने बताया कि मृतका के परिजनों की ओर से अब तक कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है और पति सहित स्वजन व आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आखिरकार महिला ने ऐसा खौफनाक कदम क्यों उठाया।

यह भी पढ़ें : कुल्लू दशहरा में 365 साल बाद ये देवता साहिब होंगे शामिल, 200 KM की पैदल यात्रा करेंगे तय

प्रदेश में आत्महत्याओं का बढ़ता ग्राफ

हिमाचल प्रदेश में आत्महत्या की घटनाओं में लगातार इजाफा चिंता का विषय बनता जा रहा है। बीते कुछ वर्षों में युवाओं और खासकर महिलाओं द्वारा आत्महत्या के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है। विशेषज्ञों का मानना है कि पारिवारिक कलह, सामाजिक दबाव, अवसाद और मानसिक स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता की कमी इसके प्रमुख कारण हो सकते हैं।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल में एक और SDM ने किया 'कांड', पुलिस ने FIR नहीं की दर्ज- जानें पूरा मामला

समाज और सरकार के लिए चेतावनी

मानव जीवन की इस त्रासदी ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि प्रदेश में मानसिक स्वास्थ्य को लेकर गंभीर पहल क्यों नहीं हो पा रही है। आत्महत्या के बढ़ते मामलों को देखते हुए विशेषज्ञों का कहना है कि लोगों में मानसिक स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता बढ़ाने, काउंसलिंग सेवाओं को सुलभ बनाने और समाज में संवाद की संस्कृति को मजबूत करने की सख्त जरूरत है। पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन इस घटना ने प्रदेशवासियों को गहरे सोचने पर मजबूर कर दिया है। एक नवविवाहित महिला की असमय मृत्यु ने परिवार और समाज दोनों को झकझोर दिया है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख