#अपराध

March 22, 2025

10 दिन हिमाचल घूमते रहे साहिल और मुस्कान- रोजाना पब जाते, डांस करते- नशे में रहते धुत

कैब ड्राइवर अजब सिंह के साथ 10 दिन घूमते रहे साहिल और मुस्कान

शेयर करें:

himachal news

शिमला। मेरठ के सौरभ मर्डर केस की जांच में एक नया खुलासा हुआ है। इस मामले में पुलिस ने कैब ड्राइवर अजब सिंह से भी पूछताछ की, जिन्होंने साहिल और मुस्कान को 10 दिन तक अपनी गाड़ी में हिमाचल घुमाया था। अजब सिंह को इस बात की जरा भी भनक नहीं थी कि जिन दो यात्रियों को वह अपनी कैब में बिठाए हुए हैं, वे एक हत्या के आरोप में संलिप्त हैं।  

4 मार्च को मिली थी बुकिंग, 17 मार्च तक घूमे हिल स्टेशन  

कैब ड्राइवर अजब सिंह, जो मेरठ के परतापुर में रहते हैं और शिवा ट्रैवल्स में काम करते हैं। उन्हें 4 मार्च की सुबह शिमला की एक बुकिंग मिली। उन्हें बताया गया कि ब्रह्मपुरी से दो लोगों को लेकर हिमाचल के अलग-अलग हिल स्टेशनों पर घूमाना है और 10 दिन बाद वापस मेरठ छोड़ना है। शाम 6:30 बजे दिल्ली चुंगी के पास काशी डेयरी हलवाई की दुकान के पास ड्राइवर को साहिल और मुस्कान मिले।  

 

यह भी पढ़ें :हिमाचल में अगले कुछ दिन साफ रहेगा मौसम, तेजी से गर्मी बढ़ने के आसार

सामान्य था व्यवहार

अजब के अनुसार, ये दोनों बिल्कुल सामान्य व्यवहार कर रहे थे। रास्ते में ढाबे पर खाना खाया और उन्होंने शिमला जाने की बात कही। दोनों शिमला में तीन दिन रुके, फिर कुल्लू और मनाली में घूमते रहे। दोनों को बर्फीली जगहें पसंद थीं, इसलिए वे लगातार ऊंचाई वाले इलाकों में जाते रहे।  

कसोल में 5 दिन, रोजाना पार्टी और शराब  

अजब सिंह के अनुसार, मुस्कान और साहिल कसोल में पांच दिन रुके। वहां से वे रोजाना साढ़े तीन किलोमीटर दूर एक पार्टी स्पॉट पर जाते थे। गाड़ी वहां नहीं जा सकती थी, इसलिए वे रास्ते में ही उतर जाते थे। वहां ये लोग पब में डांस और पार्टी करते।  

ड्राइवर ने बताया कि साहिल रोजाना 1-2 बोतल शराब लाता था, लेकिन उसने मुस्कान को शराब पीते नहीं देखा। हालांकि, यूपी में घुसने के बाद दोनों ने शराब खरीदी और गाड़ी में ही बीयर पी।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: 19 वर्षीय गोविंद के पास मिला 'देसी कट्टा', कहां से लेकर आया था ?

वीडियो कॉल के लिए हाईवे किनारे गाड़ी रुकवाती थी मुस्कान  

सफर के दौरान मुस्कान के फोन पर बार-बार कॉल आते थे। जब उसने कॉल उठाया, तो वह गाड़ी रुकवाकर हाईवे किनारे टहलने लगती थी। एक बार उसकी मां का फोन आया, जिसमें उन्होंने वीडियो कॉल करने को कहा। हर बार वीडियो कॉल के वक्त मुस्कान गाड़ी से बाहर जाकर बात करती थी।  

टोल, पार्किंग और होटल की सभी पर्चियां संभालकर रखीं  

अजब सिंह ने पुलिस को टोल टैक्स, पार्किंग टिकट, तेल के बिल और होटल में ठहरने की पर्चियां दिखाईं। इससे साफ हुआ कि साहिल और मुस्कान ने 4 मार्च से 17 मार्च तक हिमाचल के अलग-अलग पर्यटन स्थलों में समय बिताया।  

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल में तेज रफ्तार का कहर, ट्रैक्टर चालक ने कुचल दी 8 साल की बच्ची

साहिल के लिए ‘शंकर’ लिखा केक मंगवाया  

16 मार्च को मुस्कान ने अजब सिंह को ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर किए। इसी पैसे से उसने साहिल के लिए एक केक खरीदा, जिस पर 'शंकर' लिखा हुआ था।  

19 मार्च को पता चला कि कैब में घूम रहे थे हत्यारे  

ड्राइवर अजब सिंह को 19 मार्च को अखबार पढ़ने के बाद पता चला कि जिन दो लोगों को वह 10 दिन तक हिमाचल में घुमा रहा था, वे सौरभ मर्डर केस में आरोपी हैं। जब उसने अखबार में उनकी तस्वीर देखी, तब उसे हकीकत का पता चला।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख