#हादसा

March 21, 2025

हिमाचल में तेज रफ्तार का कहर, ट्रैक्टर चालक ने कुचल दी 8 साल की बच्ची

जेसीबी और टैक्सी में जोरदार टक्कर, पांच घायल

शेयर करें:

Kullu Tractor Crused Girl

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश में आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। इन हादसों में कई लोगों की मौत हो रही है। ऐसे ही दर्दनाक सड़क हादसे में एक आठ साल की बच्ची की मौत हो गई है। वहीं पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। यह हादसे हिमाचल के कुल्लू जिला में हुए हैं। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर आगामी जांच में जुट गई है।

आठ साल की बच्ची की मौत

मिली जानकारी के अनुसार कुल्लू जिला में क्लाथ के पास एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर चालक ने एक आठ साल की बच्ची को बुरी तरह से कुचल दिया। इस हादसे में बच्ची की मौत हो गई। हालांकि इस हादसे के बाद बच्ची को अस्पताल ले जाया गया था। लेकिन चिकित्सकों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल विधानसभा: संस्थानों को डिनोटिफाई करने के मुद्दे पर जयराम-डिप्टी CM में नोंकझोंक

पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ दर्ज किया मामला

इस हादसे में जान गंवाने वाली बच्ची की पहचान नीमा पुत्री नवीन निवासी नेपाल के रूप में हुई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनांे को सौंप दिया है। पुलिस ने  ट्रैक्टर चालक दीनानाथ के खिलाफ तेज रफ्तार से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया है। 

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल ब्रेकिंग : कहां चले गए धवाला और BJP के ढेर सारे दिग्गज ?

जेसीबी ने टैक्सी को मारी टक्कर

इसी तरह से कुल्लू जिला के बिजली महादेव रोड पर थरकू के पास एक जेसीबी और टैक्सी में जोरदार टक्कर हो गई। इस टक्कर में टैक्सी में सवार पांच लोग घायल हो गए। पुलिस को सौंपी शिकायत में कार चालक ने बालीचौकी जिला मंडी ने अपनी शिकायत में कहा है कि वह टैक्सी लेकर बिजली महादेव की ओर जा रहा था। इस दौरान एक तेज रफ्तार जेसीबी ने उसकी गाड़ी को टक्कर मार दी।

यह भी पढ़ें : विमल नेगी मामले में BJP ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन, CBI जांच की उठाई मांग

शिकायतकर्ता के अनुसार घटना में गाड़ी को क्षति पहुंची और गाड़ी में बैठी सवारियों को भी चोटें आई हैं। घायलों का अस्पताल में उपचार किया गया। वहीं पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है। एसपी डॉ कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने कहा कि पुलिस ने घटनाओं को लेकर मामले दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख