#अपराध

March 21, 2025

हिमाचल: 19 वर्षीय गोविंद के पास मिला 'देसी कट्टा', कहां से लेकर आया था ?

सोलन के नालागढ़ में पुलिस चेकिंग में अवैध हथियार के साथ पकड़ा युवक

शेयर करें:

Nalagarh Police arrest Youth

नालागढ़ (सोलन)। हिमाचल प्रदेश में पिछले कुछ समय से आपराधिक गतिविधियां काफी बढ़ गई हैं। प्रदेश में आए दिन मर्डर और गोलीकांड हो रहे हैं। इस सब के बीच अब हिमाचल के सोलन जिला के औद्योगिक क्षेत्र नालागढ में एक युवक देसी कट्टे के साथ गिरफ्तार किया गया है। बड़ी बात यह है कि पकड़ा गया युवक मात्र 19 साल का है। ऐसे में यह सोचने वाली बात बन जाती है कि आखिर इतनी कम उम्र के युवक अवैध हथियार लेकर क्यों घूम रहे हैं। 

19 साल के युवक के पास मिला पिस्तौल

मिली जानकारी के अनुसार सोलन जिला के औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ में पुलिस ने ट्रैफिक चेकिंग के दौरान एक युवक को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस थाना नालागढ़ की टीम ने नालागढ़ रामशहर रोड पर घनसोत में नाकाबंदी की थी और आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी चेकिंग के दौरान पुलिस को एक 19 साल के युवक के पास देसी कट्टा पिस्तौल बरामद हुआ।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : मौज मस्ती करने पानी में उतरे दो ITI छात्र, 19 घंटे बाद परिजनों को मिली देह

पुलिस ने हिरासत में लिया युवक

पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी युवक की पहचान 19 वर्षीय गोविंद शर्मा पुत्र छजू राम निवासी वार्ड नंबर 4 नालागढ़ जिला सोलन के रूप में हुई। पुलिस को आरोपी के पास से एक देसी कट्टा पिस्तौर बरामद हुआ है। पुलिस ने अवैध हथियार को कब्जे में लेकर आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है और मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : मामूली बहस के बीच बुआ सास ने बहु पर बरसाए डंडे, रिश्तेदार भी लाई साथ- केस दर्ज

पुलिस कर रही मामले की जांच

पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आखिर यह युवक इस देसी कट्टे को कहां से लाया था और आगे इसका कहां पर इस्तेमाल होना था। पुलिस इस युवक के किसी बड़े गिरोह के साथ कनेक्शन का भी पता लगाने का प्रयास कर रही है। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस थाना नालागढ़ में भारतीय शस्त्र अधिनियम की धारा 25-54-59 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में स्कूली बच्चों तक पहुंच रहा नशा, दुकानों पर मिल रही पुड़िया- पुलिस ने मारे छापे

वहीं इस मामले में पुलिस जिला बद्दी ने स्पष्ट किया है कि अवैध हथियारों और अपराधों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। पुलिस अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपना रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 

होली पर बंबर ठाकुर पर हो चुका है हमला

बता दें कि हिमाचल के बिलासपुर जिला में अभी हाल ही में होली के दिन कांग्रेस के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर हमला हुआ था। बंबर ठाकुर पर शूटरों ने गोलियां बरसाईं थी। जिसमें एक गोली बंबर ठाकुर और तीन गोलियां उनके पीएसओ को लगी थी। उसके बाद से प्रदेश में कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे थे। अब एक बार फिर प्रदेश में देसी कट्टा मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख