#विविध

March 22, 2025

हिमाचल में अगले कुछ दिन साफ रहेगा मौसम, तेजी से गर्मी बढ़ने के आसार

पहाड़ी क्षेत्रों में तापमान 4 डिग्री तक बढ़ेगा

शेयर करें:

himachal weather

शिमला। हिमाचल प्रदेश में 26 मार्च तक अधिकतर स्थानों पर मौसम साफ रहने की संभावना है। हालांकि, भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, प्रदेश के ऊंचाई वाले कुछ इलाकों में हल्की बारिश या बर्फबारी हो सकती है। खासतौर पर लाहौल-स्पीति, किन्नौर, चंबा, कांगड़ा और कुल्लू जिलों के ऊंचे क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी देखने को मिल सकती है। इन इलाकों में हाल ही में हुई बर्फबारी के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई थी, लेकिन अब अगले कुछ दिनों में मौसम शुष्क रहेगा।  

तापमान में बढ़ोतरी की संभावना  

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, अगले दो दिनों तक प्रदेश में न्यूनतम तापमान स्थिर रहेगा। इसके बाद अगले 3-4 दिनों में न्यूनतम तापमान में 3-4 डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि होने की संभावना है। वहीं, अधिकतम तापमान में भी 2-4 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है। तापमान में इस बदलाव के कारण प्रदेश में गर्मी बढ़ने लगेगी, जिससे मैदानी इलाकों में दिन के समय हल्की गर्मी महसूस की जा सकती है।  

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: 19 वर्षीय गोविंद के पास मिला 'देसी कट्टा', कहां से लेकर आया था ?

पर्यटन स्थलों पर बढ़ी रौनक  

हाल ही में हुई बर्फबारी के बाद हिमाचल प्रदेश के पर्यटन स्थलों पर एक बार फिर रौनक लौट आई है। बड़ी संख्या में पर्यटक कुल्लू, लाहौल-स्पीति और अन्य ऊंचाई वाले क्षेत्रों की ओर रुख कर रहे हैं। सोलंग नाला, कोकसर, अटल टनल रोहतांग के दक्षिणी और उत्तरी द्वार तथा हामटा पास पर पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ रही है। पर्यटक बर्फ के बीच मौज-मस्ती कर रहे हैं और साहसिक खेलों का आनंद ले रहे हैं।  

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल में तेज रफ्तार का कहर, ट्रैक्टर चालक ने कुचल दी 8 साल की बच्ची

15-20 दिन तक बरकरार रहेगी बर्फ  

कोकसर, रोहतांग टनल और सोलंग नाला में अभी भी अच्छी मात्रा में बर्फ जमी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, इन स्थानों पर अगले 15-20 दिनों तक बर्फ का आनंद लिया जा सकेगा। ऐसे में पर्यटकों के लिए यह शानदार अवसर है कि वे बर्फीले नजारों का लुत्फ उठाएं और हिमाचल की खूबसूरती का आनंद लें।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख