#अपराध
August 30, 2025
हिमाचल: निजी गैस्ट हाउस में लड़कियों के जिस्म की लग रही थी बोली, पहुंच गई पुलिस; एक धरा
पंजाब की लड़की को किया रेस्क्यू, गैस्ट हाउस संचालक अरेस्ट
शेयर करें:
रोहड़ू (शिमला)। हिमाचल की राजधानी शिमला से एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक निजी गैस्ट हाउस में चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गैस्ट हाउस संचालक को गिरफ्तार कर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने गैस्ट हाउस से एक पंजाब की लड़की को भी रेस्क्यू किया है। यह मामला शिमला जिला के रोहड़ू से सामने आया है।
दरअसल रोहड़ू क्षेत्र में शुक्रवार को एक निजी गैस्ट हाउस में पुलिस ने छापामारी कर देह व्यापार के एक संगठित नेटवर्क का खुलासा किया है। इस कार्रवाई में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक युवती को सुरक्षित रेस्क्यू कर महिला परामर्श केंद्र भेजा गया है।
यह भी पढ़ें : CAG ने OPS पर सुक्खू सरकार को चेताया, हिमाचल के खाली खजाने का रखें ध्यान
जानकारी के मुताबिक इस अवैध गतिविधि की गुप्त सूचना मिलने के बाद रोहड़ू थाना प्रभारी अमित शर्मा के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम ने शुक्रवार दोपहर को उक्त गैस्ट हाउस में अचानक दबिश दी। छापेमारी के दौरान मौके पर आपत्तिजनक गतिविधियों के प्रमाण मिले, जिसके आधार पर पुलिस ने मौके से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया।
ये भी पढ़ें: हिमाचल में आपदा से ढही सड़कें, अरबों का सेब मंडियों तक नहीं पहुंचा : गोदामों में सड़ रहा
गिरफ्तार आरोपी की पहचान बलवंत कोटिया के रूप में हुई है, जो रोहड़ू उपमंडल के अंतर्गत गांव पगास डाकघर खंगटेडी का निवासी बताया जा रहा है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि आरोपी लंबे समय से गैस्ट हाउस की आड़ में इस अवैध धंधे को चला रहा था।
पुलिस टीम को मौके से पंजाब निवासी एक युवती भी मिली, जिसे तत्काल रेस्क्यू कर लिया गया। युवती को उचित परामर्श और देखरेख के लिए महिला परामर्श केंद्र भेजा गया है। इस पूरे प्रकरण की पुष्टि करते हुए डीएसपी रोहड़ू प्रणव चौहान ने बताया कि पुलिस ने भारतीय दंड संहिता और अनैतिक देह व्यापार (रोकथाम) अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब गैस्ट हाउस के अन्य कर्मचारियों और इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुट गई है।
ये भी पढ़ें: हिमाचल में तीर्थस्थलों पर आपदा : गंदगी और भीड़ से नाराज है देव शक्तियां, जानें पूरी खबर
डीएसपी ने यह भी कहा कि इस तरह के अवैध कार्यों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए नियमित निगरानी अभियान चलाए जा रहे हैं। पुलिस द्वारा जब्त दस्तावेजों, मोबाइल फोन और सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। अधिकारियों का मानना है कि पूछताछ और जांच के दौरान इस रैकेट से जुड़े और भी नाम सामने आ सकते हैं।
इस कार्रवाई से क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस ली है और पुलिस प्रशासन की तत्परता की सराहना की है। लोगों का कहना है कि इस प्रकार की सख्त कार्रवाई से समाज में गलत गतिविधियों पर लगाम लगेगी।