#अपराध
August 11, 2025
BCS मामला : लिफ्ट देकर छात्रों को किया कि*डनैप, मुंह पर टेप और आंखों पर बांधी पट्टी
सीएम सुक्खू के करीबी हैं अंगद के चाचा
शेयर करें:
शिमला : हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के प्रतिष्ठित बिशन कॉटन बोर्डिंग स्कूल यानी BCS के तीन छात्र संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए थे। शिमला पुलिस ने तीनों छात्रों को 24 घंटे के भीतर सुरक्षित बरामद करने में सफलता पाई। जिसके बाद मामले में कई परतें खुल रही हैं।
जानकारी के अनुसार, स्कूल ने 9 अगस्त को बच्चों को सिटी टूर पर ले जाया था ताकि वे बाजार में अपनी जरूरत की चीजें खरीद सकें। इसी दौरान, शिमला के कोटखाई इलाके से एक किडनैपर पहुंचा और तीनों बच्चों को उठाकर दिल्ली नंबर की एक पुरानी मॉडल की i10 कार में बैठा लिया।
कार की नंबर प्लेट फर्जी थी, ताकि पुलिस की पहचान से बचा जा सके। बच्चों को करीब 60 किलोमीटर दूर कोकूनाला ले जाया गया।
अपहृत तीनों बच्चे 11 वर्ष के हैं और छठी कक्षा में पढ़ते हैं। इनमें पंजाब के मोहाली के हितेंद्र, हिमाचल के कुल्लू के विदांश और करनाल के अंगद शामिल हैं। किडनैपर ने बच्चों को बंदूक की नोक पर कब्जे में रखा और उनसे उनके परिवार के नंबर मांगे।
बच्चों ने डरे हुए हालात में अपने-अपने घर के नंबर बताए। अंगद ने अपने घर का नंबर बताया, जिसके बाद किडनैपर ने उसके घर पर कॉल करके अंगद की मां से बात की और धमकी दी कि उन्होंने बच्चे को अगवा कर रखा है। किडनैपर ने कहा कि वह पुलिस को सूचित न करें और फोन बंद न करें।
बच्चों को बंधक बनाकर सिर्फ बनियान की अवस्था में रखा गया था। भूपिंदर लाठर, जो अंगद के परिवार से जुड़े हैं, ने बताया कि बच्चों को मारपीट का कोई सीधा संकेत नहीं मिला, लेकिन वे काफी डरे हुए थे। अंगद के चाचा पप्पू लाठर करनाल के वॉर्ड नंबर 3 से पार्षद हैं और कांग्रेस के करीबी नेता हैं।
उनका हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से भी अच्छा रिश्ता बताया गया है। इस पूरे प्रकरण से क्षेत्र में सुरक्षा और बच्चों की सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता व्याप्त है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है ताकि दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलाई जा सके।
इस पूरे मामले में पुलिस ने सक्रिय भूमिका निभाई। शिमला के न्यू पुलिस स्टेशन में स्कूल के प्रिंसिपल मैथ्यू पी जॉन की शिकायत के बाद मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर सुराग जुटाए और कोटखाई में एक संदिग्ध घर को चिन्हित किया।
रविवार को सुबह पुलिस ने बच्चों को सुरक्षित बरामद कर लिया। पुलिस के अनुसार, अपहृत कार की नंबर प्लेट को बदला गया था ताकि पहचान मुश्किल हो। आरोपी व्यक्ति शेयर मार्केट से जुड़ा हुआ है और उसका आपराधिक रिकॉर्ड भी जांचा जा रहा है।