#हादसा
August 11, 2025
हिमाचल : मार्निंग वॉक पर निकली महिला के ऊपर पलटा ट्राला, ड्राइवर ने भी तोड़ा दम
अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटा ट्राला
शेयर करें:
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश में वाहन चालकों की लापरवाही के चलते आए दिन सड़क हादसों के मामले सामने आते रहते हैं। जिनमें कई बार तो बेकसूर लोगों की राह चलते मौत तक हो जाती है। ऐसा ही ही एक ताजा मामला प्रदेश के जिला हमीरपुर से सामने आया है। जहां नादौन-अंब राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज यानी सोमवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में एक महिला और ड्राइवर की जान चली गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह हादसा कलोहा के पास उस समय घटित हुआ जब ऊना से हमीरपुर की ओर जा रहा एक भारी ट्राला अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। ट्राला कलोहा क्षेत्र में पहुंचते ही अचानक चालक का वाहन से नियंत्रण छूट गया। बताया जा रहा है कि महिला मार्निंग वॉक के लिए निकली थी।
तेज रफ्तार और नियंत्रण खोने के कारण ट्राला सीधे सड़क के किनारे की ओर लुढ़क गया और पलट गया। दुर्भाग्यवश, उसी समय वहां से एक महिला गुजर रही थी, जो सीधे उसकी चपेट में आ गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि महिला ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मदद के लिए घटनास्थल पर पहुंच गए और तुरंत पुलिस को सूचित किया। थोड़ी ही देर में पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।
बता दें कि बुजुर्ग महिला और चालक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था. वहीं, इस हादसे के बाद पूरा इलाका गमगीन हो गया।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस स्थान पर सड़क संकरी और मोड़दार है, जिसके चलते यहां पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। लोगों ने प्रशासन से आग्रह किया है कि यहां गति सीमा लागू करने और चेतावनी संकेतक बोर्ड लगाने जैसे कदम उठाए जाएं, ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं को रोका जा सके।