#हादसा

August 11, 2025

हिमाचल आए पंजाबियों की गाड़ी पलटी- नशे में थे चारों, डैशबोर्ड देख पुलिस के उड़े होश

आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज

शेयर करें:

 illegal arms recovery

ऊना। हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में अवैध हथियारों की बरामदगी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार देर रात गगरेट उपमंडल के अंबोटा-आशापुरी बाईपास के पास डवाली में एक सड़क हादसे के दौरान पुलिस को गाड़ी से पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद हुए। हादसे में तीन लोग घायल हो गए।

पिस्टल, दो मैगजीन और नौ जिंदा राउंड बरामद

पुलिस के अनुसार, स्कॉर्पियो (PB 02 EX 8090) तेज रफ्तार में होने के कारण अनियंत्रित होकर सड़क किनारे दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मौके पर पहुंचे यातायात विंग ऊना के प्रभारी एसआई घनश्याम और उनकी टीम ने गाड़ी के डैशबोर्ड से भूरे रंग के हॉलिस्टर में रखी एक काले रंग की पिस्टल, दो मैगजीन और नौ जिंदा राउंड बरामद किए। पिस्टल पर Malhotra Sons Defence Guardian 1911 Caliber .45 अंकित था।

यह भी पढ़ें : प्रतिभा सिंह बोलीं- मंडी में कांग्रेस की हार हैरानी भरी, वोट चोरी और गड़बड़ी की आंशका

पंजाब के बताए जा रहे युवक

घटना में सुखदेव सिंह, रछपाल सिंह और गुरलाल सिंह, सभी निवासी बान तारा सिंह, तहसील पट्टी, जिला तरनतारण (पंजाब) घायल हुए हैं और गगरेट अस्पताल में उपचाराधीन हैं। चालक गुरजीत सिंह भी घायल अवस्था में घटनास्थल पर मिला। पुलिस की जांच में सामने आया कि हादसे के समय वाहन में सवार सभी लोगों ने शराब पी रखी थी।

यह भी पढ़ें : सावधान हिमाचल ! फिर बारिश का अलर्ट जारी- 3 जिलों के लिए अगले 96 घंटे भारी

लाइसेंस सिर्फ पंजाब में मान्य

पुलिस पूछताछ में रछपाल सिंह ने पिस्टल का लाइसेंस दिखाया, लेकिन जांच में यह केवल पंजाब में मान्य पाया गया। यह लाइसेंस 7 जुलाई 2025 तक वैध है और करीब एक माह पहले ही जारी हुआ था। आरोपियों का कहना है कि वे पंजाब के एक रिसॉर्ट जा रहे थे, लेकिन रास्ता भूलकर हिमाचल आ गए।

पुलिस ने की कार्रवाई

गुरजीत सिंह, रछपाल सिंह और अन्य आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस यह जांच कर रही है कि हथियार और गोलियां हिमाचल क्यों लाई गईं और क्या इनका संबंध किसी संगठित गिरोह से है।

यह भी पढ़ें : खुद भी BCS से ही पढ़ा है किडनैपर, विदेशी नंबर से किया था फोन- फैमिली बैकग्राउंड सुन उड़ेंगे होश

ASP संजीव भाटिया ने बताया कि जिला ऊना में पिछले कुछ महीनों से अवैध हथियार बरामदगी के मामले बढ़े हैं, जो सुरक्षा एजेंसियों के लिए गंभीर चिंता का विषय हैं।

 

 नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें।

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख