#अपराध

January 17, 2026

हिमाचल: पुलिस को देख बच्चों से भरी स्कूल बस को भगा ले गया चालक, रोते चिल्लाते रहे मासूम

लापरवाही पर बस का चालान, स्कूल को दी चेतावनी

शेयर करें:

School Bus

सिरमौर। माता-पिता पूरे भरोसे के साथ अपने बच्चों को रोज़ स्कूल बस में भेजते हैं, लेकिन जब बस चालक ही अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ ले, तो यह भरोसा पल भर में डर में बदल जाता है। जिला सिरमौर से ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां पुलिस को देखते ही एक स्कूल बस चालक बच्चों से भरी बस को लेकर भाग गया।इस दौरान बस में सवार मासूम बच्चे घबराकर रोते-चिल्लाते रहे और उनकी जान खतरे में पड़ गई। यह घटना बच्चों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है।

गलत तरीके से बस चलाने की मिली थी सूचना

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मामला जिला सिरमौर के के नाहन शहर का है। यहां बीते कल शुक्रवार को नाहन में तैनात यातायात पुलिस प्रभारी विजय कुमार को किसी व्यक्ति ने सूचना दी कि बाल्मीकि बस्ती की ओर से आ रही हॉली हार्ट स्कूल की बस का चालक बस को ठीक ढंग से नहीं चला रहा है और लापरवाही बरत रहा है। बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: तेज रफ्तार ने छीन लिया एक और बेटा, अस्पताल पहुंचने से पहले ही युवक ने तोड़ा दम 

पुलिस को देख चालक बस लेकर भागा

सूचना मिलते ही यातायात पुलिस ने यशवंत चौक के पास बस को रुकने का इशारा किया, लेकिन चालक ने बस रोकने की बजाय उसकी रफ्तार बढ़ा दी और आगे की ओर भाग निकला। इसके बाद पुलिस टीम ने बस का पीछा किया। जब चालक ने पुलिस को पीछे आते देखा तो वह दिल्ली गेट से आगे सड़क किनारे बस खड़ी कर मौके से फरार हो गया।

बस में रोते मिले बच्चे, पुलिस ने संभाला मामला

कुछ देर बाद यातायात पुलिस प्रभारी विजय कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि बस में सवार कई छोटे बच्चे डर के कारण रो रहे थे। पुलिस ने पहले बच्चों को शांत करवाया और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : खेत में गए बेटे को इस हाल में मिली मां, थम चुकी थी सांसें; पति से थी परेशान 

 

आसपास चालक की तलाश भी की गई, लेकिन वह कहीं नहीं मिला। School Bus

लापरवाही पर बस का चालान, स्कूल को दी चेतावनी

पुलिस ने लापरवाही से वाहन चलाने और यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर बस का 3,500 रुपये का चालान किया। इसके साथ ही यातायात पुलिस प्रभारी ने स्कूल के प्रधानाचार्य से फोन पर बात कर सख्त हिदायत दी कि ऐसे गैर-जिम्मेदार चालक को बच्चों की बस चलाने की अनुमति न दी जाए। 

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : दो युवकों ने पीट दिया ड्यूटी पर तैनात पुलिस कॉन्स्टेबल, वाहन को टक्कर मार भागे थे

 

और भविष्य में बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाए। यह घटना एक बार फिर स्कूल प्रबंधन और अभिभावकों के लिए चेतावनी है कि बच्चों की सुरक्षा के मामले में किसी भी तरह की लापरवाही भारी पड़ सकती है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख