#अपराध

March 22, 2025

हिमाचल में सोनू चिट्टा गैंग का भंडाफोड़: 80 लोगों का नेटवर्क, 11 गिरफ्तार- ऐसे होती थी सप्लाई

रामपुर में नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई

शेयर करें:

himachal drug arrested

शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में पड़ते रामपुर बुशहर में पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ा अभियान चलाते हुए अंतर्राज्यीय हेरोइन तस्करी में लिप्त सोनू गैंग का पर्दाफाश किया है। बता दें कि पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, जिसमें चिट्टे की खेप सहित सोने के जेबर भी हाथ लगे हैँ। पहले पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया जिसके बाद 9 और आरोपी गिरफ्तार हुए है। 

4.50 लाख के गहने जब्त  

पुलिस ने 3 मार्च को कार्रवाई करते हुए सोहन लाल (करसोग) और गीता श्रेष्ठ (मंडी) को गिरफ्तार किया। इनके पास से 26.68 ग्राम चिट्टा, 4.50 लाख रुपये के गहने, मोबाइल और 4,72,537 रुपये बैंक खातों में फ्रीज किए गए।  

 

यह भी पढ़ें :हिमाचल में अगले कुछ दिन साफ रहेगा मौसम, तेजी से गर्मी बढ़ने के आसार

88 लाख का लेनदेन

जांच के दौरान रामपुर पुलिस ने पाया कि दोनों आरोपियों के बैंक खातों से अब तक करीब 88 लाख रुपये का लेन-देन हुआ है। इसके बाद पुलिस को शक है कि इनके तार कई अन्य चिट्टा तस्करों संग जुड़े हुए हैं। जिसको देखते हुए पुलिस ने आगे की कार्रवाई को जारी रखा, जिसके बाद पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।

9 और आरोपी गिरफ्तार

21 मार्च को पुलिस ने इस मामले में 9 और लोगों को गिरफ्तार किया, जिनमें रामपुर, ननखड़ी और अन्य क्षेत्रों के लोग शामिल हैं। इनसे पूछताछ जारी है और पुलिस अब इस पूरे नेटवर्क को खत्म करने की दिशा में काम कर रही है। पुलिस ने अब तक 9.22 लाख रुपये की संपत्ति भी जब्त कर ली है।  गिरफ्तार किए गए आरोपियों में आदितल राठौर (रामपुर), गगन (रामपुर), नवीन चौहान (ननखड़ी), राजन मैहता (ननखड़ी), मोहित अग्रवाल (रामपुर), उज्जवल पंडित (रामपुर), संजीव कुमार (डन्सा), कुशल चौहान (डन्सा) और राजकुमार (नोगली) शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि ये सभी नशे के कारोबार में लंबे समय से संलिप्त थे और हिमाचल के कई जिलों में इनकी सप्लाई चेन फैली हुई थी।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: भरे बाजार में सरकारी कर्मचारी ने जेब से निकाली शीशी, नहीं बच पाया

60 से 70 अन्य लोगों पर शक  

जांच के दौरान पुलिस को जानकारी मिली है कि 60-70 अन्य लोग भी इस नेटवर्क से जुड़े हो सकते हैं। डीएसपी नरेश शर्मा के अनुसार, इन सभी पर कड़ी नजर रखी जा रही है और जल्द ही नए गिरफ्तारियां हो सकती हैं।  जांच के दौरान पुलिस को दोनों आरोपियों के बैंक खातों से बड़े पैमाने पर लेन-देन की जानकारी मिली। पुलिस को शक है कि यह पैसा नशे के कारोबार से जुड़ा हो सकता है।

 

यह भी पढ़ें :10 दिन हिमाचल घूमते रहे साहिल और मुस्कान- रोजाना पब जाते, डांस करते- नशे में रहते धुत

सख्त कार्रवाई की चेतावनी  

रामपुर पुलिस ने साफ कर दिया है कि नशे के धंधे में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। इससे पहले भी हिमाचल में नशे के कारोबार पर कई बार सवाल उठ चुके हैं, लेकिन इस बार पुलिस की कार्रवाई से साफ है कि प्रशासन अब इसे खत्म करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख