#अपराध

March 22, 2025

हिमाचल: भरे बाजार में सरकारी कर्मचारी ने जेब से निकाली शीशी, नहीं बच पाया

सरकारी कर्मचारी ने गांधी चौक पर निगला जहर

शेयर करें:

hamirpur news

हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला मुख्यालय स्थित गांधी चौक पर शुक्रवार दोपहर एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जहां उपायुक्त कार्यालय में कार्यरत एक सरकारी कर्मचारी ने जहरीला पदार्थ निगल लिया। घटना के तुरंत बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।  

राजस्व विभाग में था तैनात 

मृतक की पहचान वतन सिंह निवासी गांव भारीं के रूप में हुई है। वह उपायुक्त कार्यालय के राजस्व विभाग में कार्यरत थे और पूर्व में इंडियन आर्मी में भी अपनी सेवाएं दे चुके थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वतन सिंह ने अचानक जेब से जहरीला पदार्थ निकाला और निगल लिया। इसके बाद उन्हें चक्कर आए और वे वहीं गिर पड़े।  

 

यह भी पढ़ें :हिमाचल में अगले कुछ दिन साफ रहेगा मौसम, तेजी से गर्मी बढ़ने के आसार

मौके पर मची अफरा-तफरी  

घटना के तुरंत बाद वहां मौजूद स्थानीय लोगों और दुकानदारों ने उन्हें संभाला और प्राथमिक उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज हमीरपुर ले गए। हालांकि, डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

 

यह भी पढ़ें :10 दिन हिमाचल घूमते रहे साहिल और मुस्कान- रोजाना पब जाते, डांस करते- नशे में रहते धुत

 

 पुलिस कर रही जांच  

घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अंदेश ठाकुर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि जहरीला पदार्थ निगलने के पीछे के कारणों की जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है, जिसके बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा।  

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: 19 वर्षीय गोविंद के पास मिला 'देसी कट्टा', कहां से लेकर आया था ?

परिवार में शोक की लहर  

मृतक वतन सिंह के दो बेटे हैं, जो दोनों ही भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इस घटना से परिवार और इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है ताकि आत्महत्या के पीछे की वजह सामने आ सके।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख