#अपराध
May 19, 2025
हिमाचल : वोल्वो बस में सफर कर रहा था तस्कर, पुलिस को लगी खबर- हुआ अरेस्ट
नागचला में सीट नंबर 17 पर बैठे यात्री के बैग से मिली 1.399 ग्राम चरस
शेयर करें:

मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के बल्ह थाना पुलिस ने शनिवार रात को नशा तस्करी की एक बड़ी कोशिश को विफल किया। नागचला क्षेत्र में लगाए गए नाके के दौरान मनाली से दिल्ली जा रही वोल्वो बस को तलाशी के लिए रोका गया।
इस बस में सवार एक यात्री से पुलिस ने 1.399 ग्राम चरस बरामद की है। आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया है। यह कार्रवाई रात करीब 12 बजे की गई जब बस नागचला से गुजर रही थी।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : लिफ्ट देने के बहाने महिला से जंगल में की नीचता, रात डेढ़ बजे युवक के चंगुल से छूट पहुंची थाने
पुलिस की मुस्तैदी से पकड़ा गया आरोपी
बल्ह थाना प्रभारी संजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना की टीम शनिवार रात नागचला में नाके पर तैनात थी। जब मनाली से दिल्ली की ओर जा रही एक वोल्वो बस वहां पहुंची तो उसे तलाशी के लिए रोका गया। बस में बैठी सवारियों की जांच के दौरान सीट नंबर 17 पर बैठे एक व्यक्ति के थैले से चरस की खेप मिली।
42 वर्षीय आरोपी बालीचौकी का निवासी
गिरफ्तार आरोपी की पहचान 42 वर्षीय जगदीश कुमार के रूप में हुई है। वह गांव गोथला, डाकघर सीमानाकी, तहसील बालीचौकी का रहने वाला है। आरोपी के बैग से जब पुलिस ने 1.399 ग्राम चरस बरामद की तो उसे तुरंत हिरासत में ले लिया गया। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
कड़ी पूछताछ में जुटी है पुलिस
पुलिस अब आरोपी से यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वह चरस कहां से लेकर आया था और उसका अगला ठिकाना कहां था। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि क्या वह किसी बड़े नशा तस्कर गिरोह से जुड़ा हुआ है या नहीं।
यह भी पढ़ें : सुक्खू कैबिनेट की बैठक आज: रिटायरमेंट एज बढ़ाने और स्कूल बंद करने पर होगी चर्चा, जानें
वोल्वो बसों में बढ़ रही है नशे की तस्करी
हाल के महीनों में यह देखा गया है कि वोल्वो और अन्य लंबी दूरी की बसों के जरिए नशे की तस्करी के मामले बढ़ रहे हैं। मनाली जैसे पर्यटन स्थलों से दिल्ली और अन्य राज्यों में चरस व अन्य नशीले पदार्थ भेजे जा रहे हैं। यह मामला इसी बढ़ती प्रवृत्ति की एक कड़ी माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में तेज बारिश ने मचाया कहर- तूफान और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी, जानें मौसम अपडेट
प्रशासन की नजर अब टूरिस्ट ट्रांसपोर्ट पर
नशे के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन की नजर अब वोल्वो और अन्य टूरिस्ट बसों पर भी टेढ़ी होती जा रही है। ऐसी संभावना है कि भविष्य में वोल्वो बसों के संचालन पर सघन निगरानी और नियमित जांच अभियान और तेज किए जाएंगे।