#अपराध
October 17, 2025
ये कैसे टूरिस्ट ? पहले HRTC बस से लगाई रेस - फिर ड्राइवर-कंडक्टर को ही धो डाला
नशे में धुत थे सभी आरोपी
शेयर करें:
कांगड़ा। हिमाचल में बाहर से आए लोगों का आतंक बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला कांगड़ा जिले का है। यहां पर आए सैलानियों ने हुड़दंग की सारी हदें पार कर दी। मामला इतने आगे पहुंच गया कि पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। मामले में 4 युवकों की गिरफ्तारी हुई है।
मामला देहरा उपमंडल के प्रसिद्ध बगलामुखी मंदिर के पास दरकाटा का है। यहां पर HRTC की वॉल्वो बस के ड्राइवर व कंडक्टर के साथ सैलानियों ने मारपीट की। सैलानियों ने अपनी गाड़ी बस के आगे लगा दी और फिर ड्राइवर पर हमला कर दिया।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में 10kg गांजा लाया था मुसम्मी कुमार सोनू: किसी ने चुगली कर दी- हुआ अरेस्ट
बस चंडीगढ़ से धर्मशाला जा रही थी जिसपर उत्तराखंड नंबर की गाड़ी में सवार सैलानियों ने बीच सड़क पर हमला कर दिया। आरोप है कि आरोपी शराब के नशे में थे और बस को बार-बार ओवरटेक करने व रेस लगाने की कोशिश कर रहे थे।
दरकाटा के पास युवकों ने अपनी गाड़ी को बस के आगे लगा दिया और ड्राइवर से बहस कर मारपीट शुरू कर दी। बस में सवार यात्रियों व स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत करवाया और पुलिस को इसकी सूचना दी।
यह भी पढ़ें: हिमाचल की बेटी अलीशा बनी देश की पहली महिला पायलट, FIA वर्ल्ड चैंपियनशिप में लहराया तिरंगा
सूचना मिलने पर रानीताल पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची व चारों युवकों को हिरासत में लिया। हालांकि एक आरोपी पुलिस चौकी से फरार भी हो गया था लेकिन पुलिस ने उसे कुछ ही घंटों में देर रात दोबारा पकड़ लिया।
जानकारी के मुताबिक ऋषभ पुत्र नीरज कुमार, निवासी मुजफ्फरनगर, विकास कुमार पुत्र धर्मपाल, निवासी मेरठ, राजीव कुमार पुत्र धनपाल, निवासी मुजफ्फरनगर, उदित कुमार पुत्र उदयवीर सिंह, निवासी मुजफ्फरनगर को हिरासत में लिया गया है।
HRTC उपाध्यक्ष ने कहा कि बस स्टाफ पर हमला बेहद निंदनीय है। पुलिस को ऐसे तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए ताकि भविष्य में इस तरह की गुंडागर्दी ना हो। वहीं स्थानीय लोगों ने मांग की है कि रानीताल-देहरा मार्ग पर पुलिस गश्त बढ़ाई जाए।