#अपराध

October 16, 2025

हिमाचल: सरकारी स्कूल के शिक्षक ने छात्रा को मोबाइल पर दिखाई गं*दी वीडियो, की नीच हरकतें

पीड़िता की मां ने स्कूल में किया हंगामा, विभाग ने शुरू की जांच

शेयर करें:

Himachal chamba Teacher student

चंबा। हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर गुरु.शिष्य का पवित्र रिश्ता शर्मसार हुआ है। चंबा जिले के एक सरकारी स्कूल में शिक्षक पर नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ करने और मोबाइल पर अश्लील सामग्री दिखाने के गंभीर आरोप लगे हैं। मामला सामने आने के बाद शिक्षा विभाग ने तुरंत जांच के आदेश दिए हैं।

14 अक्टूबर को हुई थी घटना

जानकारी के अनुसार यह घटना 14 अक्तूबर की बताई जा रही है। छात्रा ने घर लौटने के बाद पूरी घटना अपनी मां को बताई। छात्रा ने अपनी मां को बताया कि स्कूल का एक शिक्षक उसे अपने मोबाइल पर अश्लील सामग्री दिखाता है और उसके साथ अश्लील हरकतें करता है। बेटी की बात सुन मां के पैरों तले जमीन खिसक गई। फिर क्या था गुस्साई मां अगले दिन स्कूल पहुंची और शिक्षक के खिलाफ हंगामा कर दिया। इस दौरान स्कूल प्रबंधन समिति (SMC) के सदस्य भी मौके पर मौजूद थे।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल में बड़ा हा*दसा: निजी स्कूल की बस गहरी खाई में गिरी, 15 बच्चे थे सवार; मची चीख पुकार

 

बताया जा रहा है कि यह मामला माफीनामे के बाद ही खत्म हो जाता, अगर यह मामला सोशल मीडिया पर नहीं आता। पीड़ित लड़की की मां के हंगामा करने के बाद आरोपी शिक्षक ने 
मौके पर ही लिखित रूप में माफीनामा दे दिया था। लेकिन उसके बाद यह मामला तब गंभीर हो गया जब घटना की जानकारी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।

विभागीय टीम ने दर्ज किए बयान

मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने तुरंत जांच शुरू कर दी। वीरवार को विभाग की एक टीम स्कूल पहुंची और छात्रा, आरोपी शिक्षक तथा छात्रा के परिजनों के बयान दर्ज किए। जांच टीम ने अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट तैयार कर उपनिदेशक (प्रारंभिक शिक्षा) कार्यालय को भेज दी है। प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक बलवीर सिंह ने पुष्टि करते हुए कहा किए टीम की रिपोर्ट मिल गई है। तथ्यों की जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

यह भी पढ़ें : CM सुक्खू बोले: HRTC में समय पर वेतन-पेंशन देनी है-तो लेने होंगे कड़े फैसले; अफसरों का होगा युक्तिकरण

गुरु-शिष्य की गरिमा पर फिर लगा धब्बा

यह घटना एक बार फिर सवाल खड़े करती है कि जिन शिक्षकों पर बच्चों के भविष्य को संवारने की जिम्मेदारी है, वही यदि ऐसी हरकतों में लिप्त पाए जाते हैं तो समाज में शिक्षा व्यवस्था की साख पर गहरा आघात होता है। ग्रामीण क्षेत्र में स्थित इस स्कूल की घटना से अभिभावक वर्ग भी आक्रोशित है और आरोपी शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष: कुलदीप राठौर के नाम पर लगी मुहर ! सिर्फ घोषणा बाकी

भोरंज में नाबालिग से बदतमीजी 

हिमाचल के हमीरपुर जिले के भोरंज थाना क्षेत्र से भी नाबालिग लड़की से अभद्रता का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार टौणी देवी क्षेत्र की रहने वाली एक किशोरी ने तीन युवकों पर गाली.गलौज और जबरदस्ती कार में बैठाने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि जब वह घर जा रही थी, तो तीनों ने रास्ते में रोककर उसे कार में जबरन बैठाया और उसके साथ बदसलूकी की। एसपी भगत सिंह ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि नाबालिग से जुड़ा मामला है, इसलिए विशेष टीम से जांच कराई जा रही है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख