#अपराध

October 17, 2025

हिमाचल में 10kg गांजा लाया था मुसम्मी कुमार सोनू: किसी ने चुगली कर दी- हुआ अरेस्ट

पुलिस ने सूचना के आधार पर मारी रेड

शेयर करें:

Himachal News

सोलन। बॉलीवुड की फिल्मों में खलनायकों और नशा तस्करों के नाम बड़े अजीब-अजीब से भी होते हैं। ताजा मामला हिमाचल का है जहां इसी तरह के एक अतरंगी नशा तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी का नाम है मुसम्मी कुमार सोनू जो बिहार के बेगूसराय का रहने वाला है। 

मुसम्मी के पास गांजा भी नहीं मिला, फिर कैसे हुआ अरेस्ट

आरोपी के पास से पुलिस को किसी तरह का नशा तो नहीं मिला है लेकिन उसने पुलिस के सामने ये बात जरूर कबूल कर ली है कि वो बिहार से दसियों किलो गांजा लेकर हिमाचल आया था जिसके बाद उसने नशे की इस खेप को राहुल गुप्ता नाम के एक आदमी को सौंप दिया।

 

यह भी पढ़ें: हिमाचल की बेटी अलीशा बनी देश की पहली महिला पायलट, FIA वर्ल्ड चैंपियनशिप में लहराया तिरंगा

 

राहुल गुप्ता भी बिहार का रहने वाला है और सारण जिले से ताल्लुक रखता है। राहुल गुप्ता की गुल्लरवाला में खुद की दुकान है जहां वो मां दुर्गा नाम से अपना ढाबा चलाता है। यहीं से पुलिस ने 10 किलो 330 ग्राम गांजे की बरामदगी की है।

कैसे पकड़ में आए दोनों आरोपी ?

इस संबंध में बताया जा रहा है कि पुलिस को इस बात की गुप्त सूचना मिली थी कि बिहार का रहने वाला मुसम्मी कुमार सोनू अपने प्रदेश से गांजा लाकर हिमाचल में सप्लाई करता है। इसी सूचना के आधार पर पहले औद्योगिक क्षेत्र बद्दी की पुलिस ने कैंपस शूज कंपनी भटोली के पास रेड की और आरोपी मुसम्मी कुमार सोनू को गिरफ्तार कर लिया।

 

 

इसके बाद जब उससे पूछताछ की गई तो सोनू ने बताया कि वो बिहार से नशे की खेप तो लाया था और उसने उसे राहुल गुप्ता को बेच दिया था। ऐसे में जब उसकी निशानदेही पर राहुल गुप्ता के ठिकाने पर रेड मारी गई तो वहीं से नशे की इतनी बड़ी खेप बरामद हुई।

किसे सप्लाई की जानी थी खेप ?

बद्दी पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ NDPS अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब गहनता से इस मामले की जांच कर रही है कि ये खेप किस बड़े नेटवर्क का हिस्सा है और इसे किसे सप्लाई किया जाना था। 

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख