#अपराध
January 12, 2026
हिमाचल : पुलिसवाले समेत दो सरकारी कर्मी अरेस्ट, गाड़ी से मिला ढेर सारा चिट्टा और नकदी
चिट्टा- कैश संग अरेस्ट हुए दो सरकारी कर्मचारी
शेयर करें:

बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश में नशे के बढ़ते नेटवर्क को तोड़ने के लिए पुलिस द्वारा चलाया जा रहा विशेष अभियान लगातार असर दिखा रहा है। इसी कड़ी में बिलासपुर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां कानून की रक्षा करने वाला ही कानून तोड़ते हुए पकड़ा गया।
सदर थाना पुलिस ने सुंगल क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान बड़ी कार्रवाई करते हुए दो सरकारी कर्मचारियों को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों में एक हिमाचल पुलिस में कार्यरत है और दूसरा बिजली बोर्ड में।
जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम सुंगल क्षेत्र में नियमित जांच और नाकाबंदी अभियान चला रही थी। इसी दौरान एक कार नाके की ओर आती दिखाई दी, जिसे पुलिस ने संदेह के आधार पर जांच के लिए रोका। गाड़ी में दो युवक सवार थे, जिनकी गतिविधियां पुलिस को संदिग्ध लगीं।
पुलिस ने नियमानुसार जब दोनों की तलाशी ली तो उनके पास से 2.85 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। इसके अलावा तलाशी के दौरान 70,500 रुपये की नकद राशि भी मिली, जिसे पुलिस ने मौके पर ही कब्जे में ले लिया। बरामदगी के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को तुरंत हिरासत में लेकर थाना पहुंचाया।
जांच में सामने आया कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी बिलासपुर जिले के रहने वाले हैं। आरोपियों की पहचान-
सरकारी कर्मचारी और खासकर पुलिस विभाग से जुड़े व्यक्ति की गिरफ्तारी ने पूरे मामले को और गंभीर बना दिया है। यह घटना दर्शाती है कि नशे की लत और तस्करी का जाल अब समाज के हर वर्ग तक पहुंच चुका है।
बरामद चिट्टे और नकद राशि को जब्त कर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आरोपियों के तार किसी बड़े नशा नेटवर्क से जुड़े हैं या नहीं। साथ ही यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि चिट्टा कहां से लाया गया था और इसे किसे सप्लाई किया जाना था।
इस पूरे मामले पर जानकारी देते हुए बिलासपुर के पुलिस अधीक्षक संदीप धवल ने बताया कि सदर पुलिस टीम ने नाकाबंदी के दौरान दो व्यक्तियों को 2.85 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। मामले की गहन जांच की जा रही है और NDPS एक्ट के तहत सभी आवश्यक कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि कानून से ऊपर कोई नहीं है और नशे से जुड़े मामलों में दोषी चाहे किसी भी पद पर हो, सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बिलासपुर पुलिस की यह कार्रवाई साफ संकेत देती है कि जिले में नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जा रही है। पुलिस का कहना है कि आने वाले दिनों में भी नाकाबंदी और चेकिंग अभियान को और तेज किया जाएगा, ताकि नशा तस्करों और नशे के कारोबार में लिप्त लोगों पर पूरी तरह से शिकंजा कसा जा सके।