#अपराध
January 11, 2026
हिमाचल : होटल में लग रही थी लड़कियों के जिस्म की बोली, चार रेस्क्यू- 2 दलाल अरेस्ट
लंबे समय से चल रहा था गंदा खेल- पुलिस ने किया पर्दाफाश
शेयर करें:

सोलन। हिमाचल प्रदेश पुलिस ने सोलन जिले में एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस थाना नालागढ़ में चल रहे देह व्यापार का पर्दाफाश किया है। पुलिस टीम इस कार्रवाई के बाद पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल है।
देह व्यापार के आरोप में पुलिस टीम ने दो दलालों को गिरफ्तार किया है। जबकि, चार महिलाओं को सुरक्षित रेस्क्यू किया है। पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ अनैतिक व्यापार (रोकथाम) अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, नालागढ़ पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि चौकीवाला स्थित एक होटल में पिछले कई दिनों से देह व्यापार का धंधा चल रहा है। इसी सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए होटल में छापेमारी की।
इस दौरान पुलिस टीम ने होटल से दो महिलाओं को भी रेस्क्यू किया- जिनसे देह व्यापार करवाया जा रहा था। मामले में पुलिस टीम ने दो दलालों को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल, पुलिस टीम द्वारा मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किए गए दो आरोपियों की पहचान गांव झीडा, नालागढ़ के रहने वाले हैं। आरोपियों की पहचान-
मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस टीम क्षेत्र में ऐसे अवैध गतिविधियों पर सख्त नजर रख रही है और आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी। पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और आरोपियों से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस गिरोह का नेटवर्क कहां तक फैला हुआ है।
आपको बता दें कि हाल ही पुलिस टीम ने मनाली में एक हफ्ते के अंदर दो गिरोह का पर्दाफाश किया था। वहीं, बीते साल मार्च महीने में सोलन जिले के बद्दी में भी पुलिस ने एक बड़े देह व्यापार गिरोह का पर्दाफाश किया था। गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने 11 महिलाओं को रेस्क्यू किया और गिरोह से जुड़े सात लोगों को गिरफ्तार किया, जिनमें एक महिला भी शामिल है। पुलिस द्वारा इन सभी के खिलाफ अनैतिक व्यापार (रोकथाम) अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।