#अपराध
December 20, 2025
पंचकूला में पकड़ा हिमाचल का चरस तस्कर, बैग में नशा भर सप्लाई करने गया था; तीन गिरफ्तार
बिलासपुर में पुलिस ने दो नशा तस्कर किए गिरफ्तार
शेयर करें:

बिलासपुर। देवभूमि हिमाचल प्रदेश, जिसे पहले अपनी खूबसूरती और साफ-सुथरे वातावरण के लिए जाना जाता था, अब नशा तस्करों के कारण चर्चा में है। नशा तस्कर हिमाचल में अपने कारोबार के लिए दाखिल हो रहे हैं, तो वहीं हिमाचल के स्थानीय तस्कर बाहरी राज्यों में नशे की खरीद-फरोख्त कर रहे हैं। इसी क्रम में हाल ही में बिलासपुर और अन्य राज्यों से तीन नशा तस्करों को नशे की खेप के साथ गिरफ्तार किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मामला हरियाणा के पंचकूला का है। टीम को खबर मिली थी कि हिमाचल से एक नशा तस्कर नशे की खेप लेकर पंचकूला में बेचने आ रहा है। सूचना के मुताबिक, वह मनसा देवी के पास किसी ग्राहक को चरस सप्लाई करने वाला था।
यह भी पढ़ें :धर्मशाला लैंड स्कैम में अब ED की एंट्री: नेता-बिजनेसमैन सब नपेंगे, ब्लैक मनी से जुड़े तार
टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मनसा देवी कम्युनिटी सेंटर पहुंची और वहां संदिग्ध युवक को देखकर उसे रोक लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम राजेश कुमार बताया। उसके पास बैग था, जिसे खोलने के लिएा ETO पंचकूला रमनजीत सिंह को बुलाया गया। बैग की तलाशी लेने पर उसमें चरस बरामद हुई। इसका वजन करने पर 708 ग्राम मात्रा निकली पुलिस ने राजेश कुमार जिला कुल्लू को हिरासत में ले लिया है।
वहीं दूसरा मामला जिला बिलासपुर से पेश आया है। यहां बरमाणा थाना पुलिस ने नशे की खेप के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने थाना बरमाणा के पास BDTS चौक पर नाकाबंदी की हुई थी ।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: बिन मां-बाप पशुओं संग झोंपड़ी में रहने को मजबूर 4 मासूम, अब CM सुक्खू बनेंगे इनका सहारा
इस दौरान पालमपुर से शिमला जा रही बस नंबर HP53 A-2110 को तलाशी के लिए रोका गया। टीम ने बस की तलाशी ली और दो युवकों की हरकतें संदिग्ध पाई गई। पुलिस टीम ने दोनों युवकों की तलाशी ली तलाशी के दौरान आरोपियों के कब्जे से 345 ग्राम चरस बरामद हुई।
पुलिस टीम ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब इस पूरे नेटवर्क को खंगालने में जुटी है। जांच का फोकस इस बात पर है कि यह नशीला पदार्थ किससे खरीदा गया, किन-किन क्षेत्रों में सप्लाई की जाती थी और इसके पीछे कौन-कौन सक्रिय हैं।