#अपराध

May 2, 2025

हिमाचल: अब कुल्लू डीसी ऑफिस में आई ई मेल, 24 घंटे में धमाका करने की मिली धमकी

धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद हाई अलर्ट पर पुलिस प्रशासन

शेयर करें:

DC Kullu E Mail

कुल्लू। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना के बाद से हिमाचल के सरकारी कार्यालयों को बम से उड़ाने की लगातार धमकियां मिल रही हैं। यह धमकियां ई मेल के माध्यम से भेजी जा रही हैं। सबसे पहले मंडी जिला के उपायुक्त कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। उसके बाद हमीरपुर चंबा में भी इसी तरह से की धमकियां मिलीं। अब बीती रात को एक और ई मेल से कुल्लू जिला के उपायुक्त कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली है।

कुल्लू में बम धमाके की धमकी

इस धमकी के मिलने के बाद प्रशासन सतर्क हो गया है। कुल्लू जिला उपायुक्त कार्यालय को बम से उड़ाने की यह धमकी गुरुवार शुक्रवार की रात को करीब 1ण्44 बजे आई थी। लेकिन मेल ना खुलने से इसकी जानकारी आज शुक्रवार दोपहर बाद लगी। मेल देखने के बाद उपायुक्त के निजी सचिव ने इसकी जानकारी डीसी कुल्लू को दी। वहीं एहतियात के तौर पर कार्यालय को भी खाली करवा दिया गया।

यह भी पढ़ें : हिमाचल: राशन लेने गए दो दोस्तों का टूटा याराना, खड्ड में बहे- 48 घंटे से नहीं मिला एक का सुराग

कॉलेज में दी गई छुट्टी

मेल की जानकारी मिलने के बाद कार्यालय के सभी कर्मचारी परिसर में एकत्रित हो गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए कुल्लू कॉलेज में भी छुट्टी दे दी गई। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं साइबर सेल की टीम मेल को लेकर जानकारी जुटाने में लग गई है। 

यह भी पढ़ें : हिमाचल में चिट्टे की खेप लेकर घूम रहे थे दो राजस्थानी युवक, पहुंचे सलाखों के पीछे

डीसी कुल्लू ने जारी किए ये निर्देश

इस मेल के बाद डीसी कुल्लू की ओर से आदेश जारी किया गया है। जिसमें कहा गया है कि सभी संबंधितों को सूचित किया जाता है कि जिला कुल्लू में विभिन्न स्थानों, जिनमें सरकारी कार्यालय और सार्वजनिक स्थान शामिल हैं, को 24 घंटे के भीतर बम से उड़ाने की धमकी ईमेल के माध्यम से मिली है।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल में आज से महंगा हुआ दूध, जानें प्रति किलो चुकानी पड़ेगी कितनी कीमत


धमकी की गंभीरता को देखते हुए सभी विभागाध्यक्षों और आवश्यक सार्वजनिक संस्थानों के प्रभारियों को निर्देश दिए जाते हैं कि सभी कर्मचारी और अन्य शांत रहें और किसी तरह की दहशत फैलाने से बचें। वहीं भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें। किसी भी आपात स्थिति में अपने पास के पुलिस स्टेशन से संपर्क करें। इसी तरह से आसपास किसी लावारिस सामान के बारे में पता करें। सभी कार्यालयों के महत्वपूर्ण दस्तावेज़ सुरक्षित रखें।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख