#अपराध
May 2, 2025
हिमाचल में चिट्टे की खेप लेकर घूम रहे थे दो राजस्थानी युवक, पहुंचे सलाखों के पीछे
नशा तस्करी के बड़े नेटवर्क का होगा खुलासा
शेयर करें:
मंडी। हिमाचल पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। साल 2025 का पांचवां महीना शुरू हो गया है- जनवरी से लेकर अब तक हिमाचल पुलिस तरह-तरह के नशे के साथ कई तस्करों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाल चुकी है। बावजूद इसके नशा तस्करों इस काले कारोबार को धड़ल्ले से बढ़ावा दे रहे हैं।
ताजा मामला हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले से सामने आया है- यहां पुलिस टीम ने दो युवकों को नशे की खेप के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपियों से चिट्टे की खेप बरामद की है।
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम ने धनोटू के पास नाका लगाया हुआ था। इसी बीच पुलिस टीम ने दो युवकों को तलाशी के लिए रोका। तलाशी के दौरान पुलिस टीम को युवकों के कब्जे से 20 ग्राम चिट्टा मिला। इसके बाद पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों युवकों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी राजस्थान के दौसा जिले स्थित भंडारी गांव के रहने वाले हैं। आरोपियों की पहचान-
मामले की पुष्टि करते हुए SP मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 21 और 29 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। आज दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।
पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से पूछताछ कर ये पता लगाया जा रहा है कि आरोपी नशे की खेप कहां से लाए थे और कहां बेचने जा रहे थे। पुलिस टीम ये भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये लोग नशा तस्करी के इस धंधे में कब से शामिल थे। साथ में उनके साथ और कौन-कौन लोग शामिल हैं। उम्मीद है कि आरोपियों से पूछताछ में नशा तस्करी के किसी बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश हो पाएगा।