#हादसा

May 2, 2025

हिमाचल: राशन लेने गए दो दोस्तों का टूटा याराना, खड्ड में बहे- 48 घंटे से नहीं मिला एक का सुराग

मलाणा डैम का जलस्तर घटाकर सर्च ऑपरेशन जारी

शेयर करें:

himachal news

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले की मलाणा घाटी एक बार फिर दुखद हादसे की गवाह बनी है। बुधवार देर रात मलाणा खड्ड पर बनी लकड़ी की अस्थायी पुलिया को पार करते वक्त दो युवक पानी में बह गए। इनमें से 19 वर्षीय इंद्रजीत का शव गुरुवार को बरामद कर लिया गया, जबकि 21 वर्षीय राम चंद्र की तलाश बीते 48 घंटे से लगातार जारी है। हादसे के बाद से पूरे इलाके में शोक और दहशत का माहौल है।

राशन लेने गए थे युवक, लौटते वक्त हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, इंद्रजीत और राम चंद्र मलाणा गांव से राशन लेने जरी गए थे। देर रात लगभग 12:30 बजे जब वे लौट रहे थे, तभी मलाणा खड्ड पर बनी लकड़ी की पुलिया पार करते वक्त संतुलन बिगड़ गया और दोनों युवक खड्ड में गिरकर बह गए। उस वक्त उनके साथ दो अन्य लोग भी थे, जिन्होंने तत्काल मणिकर्ण पुलिस को सूचना दी।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में IMD का अलर्ट जारी: आंधी और ओलों से फसलें तबाह- लाहौल में गिरा हिमखंड

रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी टीमें, मलाणा डैम का पानी रोका गया

सूचना मिलते ही पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। गुरुवार सुबह सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया और कुछ ही देर में इंद्रजीत का शव बरामद हो गया। मगर राम चंद्र का अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। खोजबीन के लिए मलाणा डैम का पानी भी रोक दिया गया है ताकि खड्ड में जलस्तर कम हो और सर्च ऑपरेशन आसान हो सके।

एएसपी कुल्लू संजीव चौहान ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है और हर संभव प्रयास किया जा रहा है।

बीते साल भी आई थी तबाही, अब भी अस्थायी पुल ही सहारा

गौर करने वाली बात है कि पिछले साल आई फ्लैश फ्लड के कारण मलाणा घाटी में कई पुल टूट गए थे। तब से लेकर अब तक ग्रामीणों ने अपनी जरूरतों के लिए लकड़ी की अस्थायी पुलियां बना रखी हैं, जो लगातार खतरा बनी हुई हैं। इन पुलों पर न तो रेलिंग है और न ही कोई सुरक्षा व्यवस्था, जिससे हादसों की आशंका बनी रहती है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : गाड़ी में लकड़ी का बॉक्स देख चौंकी पुलिस, खोला तो निकला चरस का जखीरा

सवालों के घेरे में प्रशासन

यह हादसा प्रशासनिक लापरवाही पर भी सवाल खड़ा करता है। जिस क्षेत्र में पर्यटकों की भारी आवाजाही रहती है और गांववासियों का रोजमर्रा का जीवन इन्हीं खड्डों पर निर्भर है, वहां मजबूत और सुरक्षित पुल न होना एक बड़ी चूक है। ग्रामीणों ने भी प्रशासन से पक्के पुल की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की दुखद घटनाओं को रोका जा सके।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख