#अपराध
January 9, 2026
हिमाचल में हरियाणा के युवकों की गुंडागर्दी : टैक्सी ड्राइवर पर बीच सड़क बरसाए लाठी-डंडे, PGI रेफर
परवाणू में सरेआम चले लाठी- डंडे: PGI चंडीगढ़ रेफर किया ड्राइवर
शेयर करें:

सोलन। हिमाचल में लगातार सामने आ रही हिंसक घटनाएं कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रही हैं। सोलन जिले के परवाणू में जो कुछ हुआ, उसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया। सड़क पर खुलेआम एक टैक्सी ड्राइवर को घेरकर बेरहमी से पीटा गया और लोग तमाशबीन बने रहे। अब इस हमले का वीडियो सामने आने के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
घटना बुधवार रात की बताई जा रही है। परवाणू में हरियाणा से आए पांच-छह युवकों ने टैक्सी ड्राइवर ईशान पर हमला बोल दिया। आरोपियों ने उसे सड़क पर गिराकर लाठी और लोहे की रॉड से पीटना शुरू कर दिया। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक युवक उसकी टांगें पकड़ता है और बाकी आरोपी लगातार टांगों और शरीर पर वार करते हैं। ईशान मदद के लिए चीखता रहा, लेकिन कोई उसे बचाने आगे नहीं आया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : 2 बच्चों की मां संग चल रहा था अफेयर, पति और साथियों ने जमकर पीटा- म*र्डर केस में 5 अरेस्ट
हमले में ईशान को गंभीर चोटें आई हैं और उसकी टांग में कई फ्रैक्चर होने की बात सामने आई है। घायल अवस्था में उसे पहले ईएसआई अस्पताल परवाणू ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर देखते हुए पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया।
स्थानीय लोगों की सूचना पर परवाणू पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक सभी आरोपी गाड़ी में बैठकर फरार हो चुके थे। पुलिस ने पांच-छह अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि वीडियो फुटेज और स्थानीय इनपुट के आधार पर आरोपियों की पहचान कर ली गई है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: खुले आसमान के नीचे लंगर चला रहे वेहले बॉबी, अस्पताल ने नहीं दी जगह- हाईकोर्ट ने लगाई फटकार
परवाणू पुलिस की टीमें आरोपियों की धरपकड़ के लिए कालका और पंचकूला क्षेत्र में लगातार दबिश दे रही हैं। पुलिस के अनुसार आरोपी बार-बार ठिकाने बदल रहे हैं, लेकिन उन्हें जल्द पकड़ लिया जाएगा।
पुलिस जांच में सामने आया है कि घायल ईशान और आरोपी सभी हरियाणा के कालका के रहने वाले हैं और इनके बीच पहले से विवाद चल रहा था। इसी विवाद से जुड़ी शिकायत कालका थाने में भी दर्ज बताई जा रही है। ईशान बुधवार शाम मोबाइल खरीदने परवाणू आया था। इसी दौरान आरोपियों को इसकी जानकारी मिली और वे भी परवाणू पहुंच गए। रात करीब पौने दस बजे उस पर हमला कर दिया गया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल के ड्राइवर ने स्कूल बस में मासूम संग की नीचता, कोर्ट ने सुनाई 25 साल की सजा
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद परवाणू और आसपास के क्षेत्रों में डर का माहौल है। स्थानीय लोग इस तरह की सरेआम हिंसा से सहमे हुए हैं और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
SP सोलन गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की पहचान हो चुकी है और उनकी गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद मामले में और धाराएं भी जोड़ी जा सकती हैं। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 126, 115, 191, 91 और 190 के तहत मामला दर्ज किया है।