#अपराध
January 23, 2025
हिमाचल: पुलिस वाले के साथ घर से निकली थी निशा, पंजाब नहर में मिली देह
नहर में मिली अर्धनग्न लाश, पुलिस कर रही जांच
शेयर करें:
मंडी। पंजाब के पटियाला जिले में भाखड़ा नहर से मिली लाश की पहचान हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के जोगिंद्रनगर की 22 साल की युवती निशा के रूप में हुई है। निशा का शव नग्न अवस्था में 21 जनवरी को नंगल नहर से मिला था। बता दें कि इसके बाद एक युवक के खिलाफ हत्या का मामला भी
खबर के अनुसार, पुलिस ने उसके प्रेमी मोहाली में तैनात पुलिसकर्मी 33 वर्षीय युवराज के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया। बताया जा रहा है कि निशा चंडीगढ़ में एयरहोस्टेस की ट्रेनिंग कर रही थी और कुछ समय पहले अपने घर जोगिंद्रनगर आई थी। 20 जनवरी को वह अपने प्रेमी युवराज के साथ चंडीगढ़ से निकलने के बाद अचानक लापता हो गई।
परिजनों को उसकी चिंता हुई और उन्होंने 21 जनवरी को पुलिस को सूचित किया। उसी दिन भाखड़ा नहर से उसका शव नग्न अवस्था में मिला। स्थानीय पुलिस और प्रशासन ने शव को कब्जे में लिया और इसकी पहचान करने के लिए सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा कीं। इसके बाद 22 जनवरी को निशा के परिजनों ने पटियाला के राजिंदरा अस्पताल में शव की पहचान की।
पुलिस जांच में यह पता चला कि निशा और युवराज के बीच प्रेम संबंध थे। दोनों 20 जनवरी को शाम को CCTV फुटेज में साथ जाते हुए देखे गए थे, जिसके बाद निशा का फोन बंद हो गया और वह लापता हो गई। जब परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज की जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और यह खुलासा हुआ कि निशा की मौत की साजिश उसके प्रेमी ने रची थी।
बता दें कि आरोपी युवराज मोहाली पुलिस में तैनात है। वहीं, बताया जा रहा है कि उसने निशा को नहर में धक्का देकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और अब उससे मामले की गहरी छानबीन की जा रही है। इस घटनाक्रम ने न केवल परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया, बल्कि पूरे जोगिंद्रनगर क्षेत्र में भी शोक की लहर दौड़ गई है।
पुलिस फिलहाल यह जानने की कोशिश कर रही है कि निशा के साथ यह खौ़फनाक वारदात क्यों हुई। युवराज को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है। इस मामले में और भी कई मोड़ सामने आ सकते हैं, क्योंकि पुलिस अब तक घटनास्थल से जुड़े अन्य सुराग भी जुटा रही है।