#खेल

January 23, 2025

हिमाचल : पिता और बेटा-बेटी की बेमिसाल जोड़ी, एक साथ टीम इंडिया की जर्सी में आएंगे नजर

भडयाल पंचायत के मलवाना गांव के एक परिवार के तीन सदस्यों ने किया कमाल

शेयर करें:

MANDI

मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के बल्ह क्षेत्र स्थित मलवाना गांव के एक परिवार ने कड़ी मेहनत और समर्पण से एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। अमर चंद वालिया और उनके दो बच्चे, वरुण और वरुणिका को 6ठीं एशियन स्वात फ्रेंच किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारतीय टीम का हिस्सा बनने का मौका मिला है। 

बेटी-बेटा और पिता एक साथ खेलेंगे

बता दें कि यह प्रतियोगिता 8 से 12 फरवरी तक दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम में आयोजित होगी, जहां तीनों देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। अमर चंद वालिया हिमाचल पथ परिवहन निगम में कार्यरत हैं और 40 से अधिक आयु वर्ग (56 किलोग्राम) में भाग लेंगे। 

यह भी पढ़ें : हिमाचल की इशानी बॉलीवुड में करेंगी डेब्यू, मिस्ट्री-थ्रिलर फिल्म में निभाएंगी मुख्य भूमिका

बच्चों ने भी किया जबरदस्त प्रदर्शन

वहीं, उनके बेटे वरुण 15 से अधिक आयु वर्ग (48 किलोग्राम) और बेटी वरुणिका 10 से अधिक आयु वर्ग (28 किलोग्राम) में भारतीय टीम का हिस्सा होंगे। इन तीनों का चयन 27 से 29 दिसंबर 2024 को कोलकाता में आयोजित नेशनल स्वात फ्रेंच किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन के बाद हुआ, जहां तीनों ने स्वर्ण पदक जीतकर अपनी जगह पक्की की। 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : साइकिल पर स्कूल से घर जा रही थी छात्रा, दीवार से हुई जोरदार टक्कर

बेटे वरुण ने पहले भी जीता है पदक

वरुण वालिया ने जून 2024 में इंडोनेशिया में आयोजित चैंपियनशिप में कांस्य पदक भी जीता था। अपने कौशल और संघर्ष के बदबूते पर वरुण ने ये हासिल किया है । वहीं परिवार की खुशी पर मलवाना गांव में इस उपलब्धि पर खुशी की लहर है और यह पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का विषय बन चुका है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख