#विविध
January 22, 2025
हिमाचल की इशानी बॉलीवुड में करेंगी डेब्यू, मिस्ट्री-थ्रिलर फिल्म में निभाएंगी मुख्य भूमिका
इशानी का फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखना एक स्वाभाविक प्रक्रिया थी
शेयर करें:
मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी शहर की रहने वाली टेलीविजन अभिनेत्री इशानी शर्मा अब बॉलीवुड की मिस्ट्री-थ्रिलर फिल्म में मुख्य किरदार निभाने जा रही हैं। इशानी ने अपनी अभिनय यात्रा की शुरुआत 2016 में स्टार प्लस के मशहूर शो हमको तुमसे हो गया है प्यार क्या करें से की थी और इसके बाद उन्होंने कलर्स चैनल के शो ‘बेपनाह’ में मिल्की का किरदार निभाकर लोकप्रियता हासिल की।
इशानी की आगामी फिल्म की शूटिंग देहरादून और मसूरी में होने वाली है और इसे साल के अंत तक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा। इस थ्रिलर फिल्म के लेखक, निर्देशक और निर्माता निधि और मयूखा पटेल हैं। इशानी का कहना है कि यह फिल्म उन्हें एक नए और चुनौतीपूर्ण किरदार में दिखाएगी, जिसे वह लेकर बहुत उत्साहित हैं।
इससे पहले, इशानी ने फिल्म ‘पापा का फेसबुक अकाउंट’ में मुख्य भूमिका अदा की थी, लेकिन यह फिल्म अभी तक रिलीज नहीं हुई है। इशानी के मुताबिक, उनका फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखना एक स्वाभाविक प्रक्रिया थी, क्योंकि चंडीगढ़ में बीटेक की पढ़ाई के दौरान एक सहेली ने उन्हें ऑडिशन देने की सलाह दी थी। वहीं से उनका अभिनय में शौक बढ़ा और फिर यह शौक उनके पेशेवर करियर में बदल गया।
बता दें कि इशानी हिमाचल के मंडी की रहने वाली है। मंडी शहर के सन्यारड़ वार्ड की निवासी इशानी ने अपने घर और शहर के बारे में बहुत सारी खूबसूरत यादें साझा की। वह बताती हैं कि घर लौटने पर वह हमेशा मंडी की कचौरी, भल्ले और दही बूंदी का स्वाद लेना नहीं भूलती हैं। इसके अलावा, वह चौहट्टा बाजार में गोलगप्पे खाने और इंदिरा मार्केट में घूमने के अनुभवों को आज भी याद करती हैं।
इशानी ने हमेशा अपने अभिनय के लिए इरफान खान को अपना आदर्श माना है। वह बताती हैं कि इरफान खान की एक्टिंग से उन्हें प्रेरणा मिलती है, और उन्होंने उनके जैसा अभिनय करने की कोशिश की है।