#हादसा
January 22, 2025
हिमाचल : साइकिल पर स्कूल से घर जा रही थी छात्रा, दीवार से हुई जोरदार टक्कर
10वीं कक्षा में पढ़ती थी छात्रा
शेयर करें:
ऊना। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले से बेहद दुखद खबर सामने आई है। यहां अजनोली गांव में 10वीं कक्षा की छात्रा की साइकिल से गिरने के कारण मौत हो गई है। घटना के वक्त छात्रा स्कूल से घर जा रही थी।
बताया जा रहा है कि छात्रा सीनियर सेकेंडरी स्कूल समूर कला में पढ़ती थी। छात्रा की मौत के बाद परिजनों में मातम पसरा हुआ है। जबकि, पूरे गांव में दुख का माहौल है।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना बीते कल शाम की उस वक्त की है जब 16 वर्षीय शीतल गुप्ता स्कूल की छुट्टी होने के बाद शाम के समय साइकिल से घर लौट रही थी। इसी दौरान ढलान पर उतरते समय उसकी साइकिल अनियंत्रित होकर दीवार से टकरा गई।
इस हादसे में शीतल गंभीर रूप से घायल हो गई। जबकि, साइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने शीतल को उठाने की कोशिश की, लेकिन शीतल बेसुध हो गई थी। इसी बीच शीतल के परिजनों को सूचित किया गया।
परिजनों ने स्थानीय लोगों की मदद से उसे तुरंत क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया। जहां पर मौजूद डॉक्टरों की बात सुनकर परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। अस्पातल में मौजूद डॉक्टरों ने शीतल को ब्रॉट डेड घोषित कर दिया। इसके बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।
उधर, मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले की पुष्टि करते हुए SP ऊना राकेश सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम करवाने के बाद बच्ची के शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। बेटी की मौत के बाद परिजन गहरे सदमे में हैं।