#हादसा

July 22, 2025

हिमाचल : भांजे ने बताया- उफनती नदी में नहाने जा रहे मामा, पुलिस को नदी किनारे मिली लोई और चप्पल

स्थानीय प्रशासन की अपील: नदी के पास न जाएं, अफवाहों से बचें

शेयर करें:

paonta sahib news

सिरमौर। हिमाचल प्रदेश में रेड अलर्ट के बीच बीते कल भारी नुकसान हुआ है। कई लोग भूस्खलन की चपेट में आने के कारण अपनी जान से हाथ धो बैठे है। वहीं, सिरमौर ज़िले के पांवटा साहिब उपमंडल की बाता नदी सोमवार को एक दर्दनाक हादसे का गवाह बनी। 40 वर्षीय छत्रपाल पुत्र रवि दत्त, निवासी झुग्गी क्षेत्र पांवटा साहिब, नदी में डूबने की आशंका के चलते लापता हो गया है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी और दहशत का माहौल है।

"मामा नदी में नहाने जा रहे हैं"

परिवार के अनुसार छत्रपाल नशे की लत से जूझ रहा था। सोमवार सुबह जब वह घर से निकला तो उसके भांजे ने अपनी मां को बताया कि मामा उफनती नदी में नहाने जा रहे हैं। यह सुनते ही उसकी बहन गगन तुरंत नदी की ओर दौड़ी, लेकिन वहां केवल लोई और चप्पल पड़ी मिलीं। नदी में छत्रपाल का कोई पता नहीं चला।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल में मानसून का कहर जारी: स्कूलों में छुट्टी, सतलुज उफान पर- इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट

तेज बहाव बनी चुनौती

घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी देवी सिंह, तहसीलदार ऋषभ शर्मा और स्थानीय गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची। तहसीलदार ऋषभ शर्मा ने जानकारी दी कि बढ़े हुए जलस्तर के कारण सर्च अभियान में काफी दिक्कतें आ रही हैं। तेज बहाव और गाद ने नदी की तलहटी में खोज को और कठिन बना दिया है।

 

यह भी पढ़ें : बिजली महादेव रोपवे मामला: MLA सुंदर ठाकुर ने पेश किए कई सबूत, विरोधियों को बताया 'दोगला'

ऑपरेशन जारी, प्रशासन की अपील

हालांकि, प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जब तक छत्रपाल का कोई सुराग नहीं मिलता, सर्च ऑपरेशन जारी रहेगा। इस बीच प्रशासन ने स्थानीय लोगों से नदी के पास न जाने और अफवाहें न फैलाने की अपील की है। पुलिस पूरे मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।

 

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें। 

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख