#अपराध

January 27, 2026

हिमाचल: कलयुगी बेटे ने उजाड़ दिया अपनी ही मां का सुहाग, झड़प के दौरान पिता को मा.र डाला

बैजनाथ में दिल दहला देने वाली वारदात, बेटे ने पिता की पीट-पीटकर हत्या की

शेयर करें:

himachal murder

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश में जिस तरह हत्या और घरेलू हिंसा के मामले बढ़ते दा रहे हैं, उसने समाज को झकझोर कर रख दिया है। सबसे ज्यादा डराने वाली बात यह है कि अब इन वारदातों में न कोई रिश्ता आड़े आ रहा है, न उम्र और न ही खून का लिहाज बचा है। पिता-पुत्र, भाई-भाई और अपने हाँ घरों के भीतर खून बहने की घटनाएं लगातार सामने आ रही है। इसी डरावनी कड़ी में अब जिला कांगड़ा से एक और मामला जुड़ गया है, जहां एक बेटे ने अपने ही बुजुर्ग पिता की जान ले ली। 

बेटे ने पिता की पीट-पीटकर हत्या की

यहां बैजनाथ उपमंडल के नगेहड़ गांव में हुई इस घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है। यहां एक बेटे ने पारिवारिक विवाद के दौरान अपने 78 वर्षीय पिता पर इस कदर हमला कर दिया कि उनकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस थाना बैजनाथ की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी बेटे को हिरासत में ले लिया गया।

यह भी पढ़ें :  शिमला में रहने वाला कश्मीरी बोला- कश्मीर पाकिस्तान का है, "हिन्दुस्तान जिंदाबाद" नहीं बोलूंगा

पहले मां से की गाली-गलौज

जानकारी के अनुसार, आरोपी सुरेंद्र कुमार रात के समय घर पहुंचा और गाली-गलौज करते हुए अपनी मां रामप्यारी से उलझ पड़ा। घर में बढ़ते तनाव को देखते हुए उसका छोटा भाई बीच-बचाव के लिए आया और सुरेंद्र को रोकने की कोशिश की। लेकिन इस दौरान सुरेंद्र और अधिक उग्र हो गया और उसने मां और भाई दोनों पर हाथ उठा दिया।

यह भी पढ़ें : हिमाचल BREAKING: खराब मौसम के बीच पलटी स्कूल बस- बच्चों समेत 10 थे सवार, मची चीख-पुकार

बीच बचाव करते उतरा पिता

जब घर में हो रहे हंगामे को देखकर 78 वर्षीय जगदीश चंद बीच-बचाव के लिए आगे आए, तो आरोपी ने रिश्तों की सारी सीमाएं तोड़ दीं। बताया जा रहा है कि सुरेंद्र ने अपने बुजुर्ग पिता पर लात-घूंसे बरसाए और उन्हें जमीन पर गिरा दिया। इस हमले में जगदीश चंद को गंभीर चोटें आईं और वे बुरी तरह लहूलुहान हो गए।

डॉक्टरों ने मृत घोषित किया

परिवार के सदस्य आनन-फानन में घायल जगदीश चंद को सिविल अस्पताल बैजनाथ लेकर पहुंचे। लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पिता की मौत के बाद घर में कोहराम मच गया और पूरे गांव में सनसनी फैल गई।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में सड़कों की हालत बेहद खराब- दिल्ली पहुंचे CM सुक्खू, नितिन गडकरी से मांगेंगे अपना हक

मां की शिकायत पर मामला दर्ज, आरोपी गिरफ्तार

घटना के बाद मृतक की पत्नी रामप्यारी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में मामला घरेलू विवाद के दौरान मारपीट से जुड़ा प्रतीत हो रहा है, लेकिन हर पहलू से जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें :  हिमाचल म.र्डर केस में खुलासा: दोस्त ही निकला आरोपी- थप्पड़ से शुरू हुआ था विवाद, पत्थरों से ढकी देह

जांच में जुटी पुलिस 

पुलिस टीम मौके से साक्ष्य जुटा रही है और परिवार के सदस्यों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। आरोपी से भी पूछताछ की जा रही है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि विवाद किस बात पर शुरू हुआ और घटना के समय परिस्थितियां क्या थीं। इस दर्दनाक घटना के बाद नगेहड़ गांव में शोक और डर का माहौल है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख