#अपराध

September 10, 2025

हिमाचल : आपसी बहस के चलते मजदूर ने छीन ली मासूम की सांसें, HRTC  वर्कशॉप के पास मिली देह

निर्माणाधीन सेंट्रल यूनिवर्सिटी कैंपस से अचानक हुआ था गायब

शेयर करें:

Dehra Child Killing

कांगड़ा। देवभूमि कहे जाने हिमाचल प्रदेश में आये दी आपराधिक मामले बढ़ते हुए रिपोर्ट किए जा रहे हैं । इस कड़ी में ताजा मामला प्रदेश के जिला कांगड़ा से सामने आया है जहां, देहरागोपीपुर स्थित निर्माणाधीन सेंट्रल यूनिवर्सिटी परिसर से एक 9 वर्षीय बच्चा रहस्यमयी ढंग से लापता होने के बाद उसका शव HRTC वर्कशॉप के पास जंगल से बरामद हुआ है।

परिजनों की तलाश खत्म

जानकारी के अनुसार, एक हफ्ते से लापता नौ वर्षीय मासूम की तलाश में पुलिस, परिजन और स्थानीय लोग लगातार जुटे हुए थे। बच्चा निर्माणाधीन सेंट्रल यूनिवर्सिटी कैंपस से अचानक गायब हो गया था।

यह भी पढ़ें : भूस्खलन ने उजाड़ा परिवार, दो बच्चों समेत 5 सदस्यों का एक साथ हुआ अंतिम संस्कार

परिजनों ने जब अपने बेटे को हर जगह ढूंढने के बाद भी कोई सुराग नहीं पाया, तो उन्होंने देहरा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई। इसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बड़े स्तर पर जांच शुरू की थी।

पुलिस ने करवाया वारदात का रिक्रिएशन

मामले की गंभीरता देखते हुए एसपी देहरा के निर्देश पर आठ टीमों का गठन किया गया। इन टीमों ने SDRF, डॉग स्क्वायड और ड्रोन कैमरों की मदद से क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया। साथ ही सीसीटीवी फुटेज और मजदूरों के अटेंडेंस रजिस्टर की भी बारीकी से जांच की गई। जांच के दौरान बिहार से आए 31 वर्षीय प्रवासी मजदूर लक्ष्मी पर पुलिस को शक हुआ।

यह भी पढ़ें : हिमाचल आपदा : अपनों से संपर्क करने के लिए दर-दर भटक रहे लोग, 100 रुपये में हो रहा मोबाइल चार्ज

पुलिस ने जब लक्ष्मी से सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। आरोपी ने बताया कि किसी व्यक्तिगत विवाद के चलते वह गुस्से में आकर बच्चे को ले गया और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद शव को HRTC वर्कशॉप के पास जंगल में फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी से मौके पर वारदात का रिक्रिएशन भी करवाया।

यह बोले एसपी देहरा

बच्चे का शव बरामद होते ही इलाके में भय और आक्रोश का माहौल फैल गया। शव को सिविल अस्पताल देहरा भेजा गया, जहां पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों ने मृतक की पहचान की। इस दर्दनाक घटना से पूरा इलाका शोक में डूबा है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : कमरे में पड़ी मिली चपरासी की देह, हेल्थ सेंटर में करता था नौकरी- परिजनों से...

उधर, एसपी मयंक चौधरी ने कहा कि पुलिस ने मामले को प्राथमिकता से सुलझाया है, लेकिन अभी भी हर पहलू की गहनता से जांच जारी है। उन्होंने लोगों से अपील की कि यदि किसी के पास इस मामले से जुड़ी कोई भी जानकारी है, तो तुरंत पुलिस के साथ साझा करें।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख