#हादसा

January 18, 2026

हिमाचल : क्लासरूम में बच्चों के सामने गिरे शिक्षक, अस्पताल पहुंचने से पहले ही तोड़ दिया दम

बच्चों की चीख-पुकार सुन दौड़े अन्य शिक्षक

शेयर करें:

government senior secondary school andoura teacher heart fails class una himachal

ऊना। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले से बेहद दुखद मामला सामने आया है। यहां राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अंदौरा में एक शिक्षक की कक्षा में पढ़ाते हुए मौत हो गई है। शिक्षक की मौत के बाद पूरे स्कूल व इलाके में मातम पसरा हुआ है।

कक्षा में शिक्षक की मौत

बताया जा रहा है कि सुबह जब शिक्षक घर से ड्यूटी के लिए निकला था तब वो पूरी तरह सकुशल था। मगर कुछ ही घंटों बाद घर पर उसकी अर्थी पहुंची- जिसे देख परिजनों में चीख-पुकार मच गई। शिक्षक की अचानक हुई मौत ने सबको झकझोर कर रख दिया है।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल की यह महिला... 5 साल से घर से बेच रही थी नशा, बड़ी खेप के साथ हुई अरेस्ट

 

बच्चों को पढ़ा रहे शिक्षक

 

जानकारी के अनुसार, कल सुबह करीब 10 बजे शिक्षक 12वीं कक्षा में पीरियड लेने पहुंचे थे। बच्चों को पढ़ाते हुए वो अचानक गिर गए और बेसुध हो गए। अचानक हुई इस घटना के बाद कक्षा में विद्यार्थियों में चीख-पुकार मच गई।

बच्चों में मची चीख-पुकार

बच्चों के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के कमरों में पढ़ा रहे अन्य शिक्षक दौड़ते हुए मौके पर पहुंचे। उन्होंने आनन-फानन में फर्श पर पड़े शिक्षक को निजी वाहन के जरिए सिविल अस्पताल अंब पहुंचाय। जहां मौजूद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: पुलिस को देख बच्चों से भरी स्कूल बस को भगा ले गया चालक, रोते चिल्लाते रहे मासूम

 

हार्ट अटैक से मौत

 

अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने बताया कि शिक्षक की मौत हार्ट अटैक के कारण हुई है। मृतक की पहचान 55 वर्षीय धर्मेंद्र कुमार के रूप में हुई है- जो कि अठवां रोड अंब के रहने वाले थे। शिक्षक की मौत के बाद पूरे इलाके में शोक का माहौल है।

क्लास में लगा रहे थे राउंड

घटना के वक्त कक्षा में मौजूद बच्चों ने बताया कि रोज की तरह धर्मेंद्र सर कल भी कक्षा में विद्यार्थियों के बीच राउंड लगा रहे थे। इसी दौरान उन्हें अचानक चक्कर आया और वो बेसुध होकर फर्श पर गिर पड़े।

यह भी पढ़ें : हिमाचल: तेज रफ्तार ने छीन लिया एक और बेटा, अस्पताल पहुंचने से पहले ही युवक ने तोड़ा दम 

सदमे में पूरा परिवार

वहीं, धर्मेंद्र की अचानक हुई मौत के बाद उनका पूरा परिवार गहरे सदमे में हैं। उनका कहना है कि सुबह जब वो ड्यूटी के लिए घर से निकले थे- तो वो पूरी तरह स्वस्थ्य थे। उन्हें सेहत को लेकर कोई शिकायत नहीं थी। किसी को क्या पता था कि अब वो कभी घर नहीं लौटेंगे- उनकी अर्थी घर लौटेगी।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख