#राजनीति
January 18, 2026
हिमाचल में 2027 से पहले हो सकते हैं चुनाव! जयराम ठाकुर का बड़ा दावा- संकट में सुक्खू सरकार
राजनीतिक और प्रशासनिक हालात ठीक नहीं, चुनाव के लिए रहें तैयार
शेयर करें:

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश की राजनीति इन दिनों भीतर से हिलती दिख रही है। एक तरफ PWD मंत्री विक्रमादित्य सिंह के बयान, दूसरी तरफ मंत्रियों के बीच खुला टकराव देखने को मिल रहा है। और अब विपक्ष के सबसे बड़े चेहरे का बड़ा दावा। कांग्रेस सरकार में चल रही खींचतान और सार्वजनिक बयानबाजी के बीच नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने ऐसा बयान दिया है, जिसने प्रदेश की सियासत को और गरमा दिया है। जयराम ठाकुर ने संकेत दिए हैं कि हिमाचल में विधानसभा चुनाव 2027 से पहले भी हो सकते हैं।
मनाली में मीडिया से बातचीत के दौरान पूर्व CM जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में हालात जिस दिशा में जा रहे हैं, उसे देखते हुए 2027 से पहले भी चुनाव कराए जा सकते हैं। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे अभी से चुनावी मोड में आ जाएं और हर स्तर पर तैयार रहें।
जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि हिमाचल में राजनीतिक और प्रशासनिक हालात पूरी तरह अव्यवस्थित हो चुके हैं। उनके अनुसार, सरकार प्रदेश के लिए आपदा बन गई है। CM और मंत्री एक-दूसरे के खिलाफ बयान दे रहे हैं। मंत्री आपस में उलझे हुए हैं और अब अधिकारी भी मंत्रियों के खिलाफ खुलकर बोल रहे हैं।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कांग्रेस सरकार का यह ड्रामा अब सड़कों पर आ गया है, जबकि ऐसे सभी मुद्दों को मुख्यमंत्री को चारदीवारी के भीतर अपने चैंबर में सुलझाना चाहिए था। उन्होंने IAS और IPS एसोसिएशन द्वारा दिए गए बयानों पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि अधिकारियों को जल्दबाजी में सार्वजनिक बयान नहीं देने चाहिए थे।
वहीं, जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार ने सत्ता में आते ही कई जनकल्याणकारी योजनाओं और संस्थानों को बंद करने का काम किया। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि यह प्रदेश की पहली ऐसी सरकार है जिसने न तो कोई नई ठोस योजना शुरू की और न ही पुरानी योजनाओं को सुचारू रूप से चलाया। इसी के साथ जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पर प्रदेश को कई साल पीछे ले जाने का भी आरोप लगाया है।
पूर्व CM जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस शासन में प्रदेश 10 साल पीछे चला गया है। बीते तीन साल बिना किसी विकास कार्य के निकल गए है। प्रदेश की जनता बेहद दुखी है और अब बीजेपी सरकार का इंतजार कर रही है। जयराम ठाकुर ने कांग्रेस सरकरा की तुलना करते हुए कि इस सरकार की जवान ढल चुकी है और यह बुढ़ापे की दहलीज पर खड़ी है।