#हादसा
January 18, 2026
हिमाचल: रात भर टिप्पर समेत खाई में पड़ा रहा चालक, नहीं मिली मदद; सुबह तक थम गई सांसें
रात को हुए इस हादसे की सुबह लगी जानकारी, चालक के निकल चुके थे प्राण
शेयर करें:

बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे अब मानो रोजमर्रा की त्रासदी बन चुके हैं। कभी वाहन चालकों की जरा सी चूक, तो कभी प्रशासन की बेरुखी और जर्जर सड़कों की अनदेखी, इन हादसों को लगातार बढ़ावा दे रही है। पहाड़ी प्रदेश की संकरी और बदहाल सड़कें हर दिन किसी न किसी परिवार की खुशियां छीन रही हैं। ऐसा ही एक हृदयविदारक हादसा बीती देर रात हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में सामने आया, जिसने एक परिवार को हमेशा के लिए गहरे दुख में डुबो दिया।
दरअसल बिलासपुर जिला के बागछाल क्षेत्र में एक टिप्पर देर रात को अनियंत्रित होकर सड़क से लुढ़क कर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे के समय टिप्पर में अकेला चालक ही मौजूद था। लेकिन अंधेरी रात और सुनसान जगह पर हुए इस सड़क हादसे का किसी को भी पता नहीं चला सका। टिप्पर झील के पास गिरा रहा और चालक मदद के इंतजार में अकेला पड़ा रहा, लेकिन दुर्भाग्यवश समय पर कोई सहायता नहीं मिल पाई।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में 2027 से पहले हो सकते हैं चुनाव! जयराम ठाकुर का बड़ा दावा- संकट में सुक्खू सरकार
सुबह उस दर्दनाक हादसे का खुलासा तब हुआ, जब उसी मार्ग से गुजर रहे अन्य ट्रक चालकों की नजर झील किनारे गिरे टिप्पर पर पड़ी। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। जब तक पुलिस और राहत दल मौके पर पहुंचे, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। टिप्पर चालक की मौके पर ही मौत हो चुकी थी।
मृतक की पहचान 49 वर्षीय कुलदीप के रूप में हुई है, जो धनीपखर का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि वह टिप्पर एक रेलवे कंपनी के कार्य में लगा हुआ था और रोज की तरह अपने काम पर निकला था, लेकिन किसी को क्या पता था कि यह सफर उसकी जिंदगी का आखिरी सफर बन जाएगा।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बागछाल क्षेत्र में सड़क की हालत बेहद खराब है। जगह.जगह गड्ढे, संकरी सड़क और पर्याप्त सुरक्षा इंतजामों की कमी हादसे की बड़ी वजह मानी जा रही है। रात का अंधेरा और टूटी-फूटी सड़क मिलकर इस हादसे को और भी भयावह बना गए। अगर हादसे की जानकारी रात में ही मिल जाती और समय रहते मदद पहुंच जाती, तो शायद कुलदीप की जान बचाई जा सकती थी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।