#अपराध

February 20, 2025

उजड़ता हिमाचल: 35 लाख का मुआवजा चिट्टे में उड़ाया, अब बाइक चोरी करते धरा

चिट्टा खरीदने के लिए दोस्त के साथ मिलकर चोरी की बाइक

शेयर करें:

Himachal Mandi News

मंडी। हिमाचल प्रदेश की युवा पीढ़ी नशे के दलदल में इस कद्र धंस चुकी है, कि यह नशेड़ी अपने परिवार की सारी जमा पूंजी नशे में उड़ा दे रहे है। इतना ही नहीं जब इन नशेड़ियों को घर से पैसे नहीं मिल रहे हैं तो नशा खरीदने के लिए यह चोरी तक करने लग पड़े हैं। हिमाचल के मंडी जिला से सामने आए एक ऐसे ही मामले ने हर वर्ग को चिंता में डाल दिया है। 

मुआवजे में मिली बड़ी राशि नशे में उड़ाई

दरअसल मंडी जिला एक युवक ने चिट्टा खरीदने के लिए बाइक को चोरी कर लिया। अहम बात यह है कि नशे के दलदल में बुरी तरह से धंस चुके इस युवक ने इससे पहले परिवार को फोरलेन में मुआवजे के रूप में मिले 30  से 35 लाख रुपए भी नशा खरीदने में ही उड़ा दिए। जब मुआवजा राशि खत्म हो गई और युवक के पास चिट्टा खरीदने के लिए पैसे नहीं बचे तो उसने अपने एक अन्य दोस्त के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में यह हो क्या रहा है? जिस दोस्त के साथ की पार्टी- उसी ने छीन ली जिंदगी

बाइक चोरी में गिरफ्तार हुए दो युवक

बता दें कि मंडी पुलिस ने एक  बाइक चोरी के एक मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनों युवकों ने चोरी की बात को कबूल कर लिया है और यह भी माना है कि उन्होंने चिट्टा खरीदने के लिए बाइक को चोरी किया था। पुलिस जांच में आरोपियों की पहचान मंडी के बैहना और सुंदरनगर के युवक के रूप में हुई है। 

नशा खरीदने को की थी शिक्षक की बाइक चोरी

मिली जानकारी के अनुसार दो युवकों ने 22 जनवरी को एक जेबीटी शिक्षक की बाइक चोरी की थी। यह बाइक 23 जनवरी को बैहना में मिली। पुलिस जब आरोपियों की तलाश में निकली तो दोनों आरोपी गायब हो गए। लेकिन पुलिस के प्रयासों से दोनों आरोपी पकड़े गए। आज गुरुवार को दोनों युवकों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल में एक और घोटाला ? आपदा प्रभावितों को बांट दिया PM आवास का पैसा

मंडी जिला के दोनों आरोपी

आरोपियों की पहचान 25 वर्षीय योगराज पुत्र अमर सिंह निवासी गांव रड़ा डाकघर मैरामसीत तहसील सुंदर नगर जिला मंडी व 24 वर्षीय भादर पुत्र स्वर्गीय सुरेश कुमार निवासी गांव बैहना डाकघर भडयाल तहसील बल्ह जिला मंडी के रूप में हुई है। 

आरोपी बोले नशा खरीदने को चोरी की थी बाइक

पुलिस पूछताछ में आरोपियांे ने कबूल किया कि उन्होंने नशा खरीदने के लिए ही बाइक को चोरी किया था। दोनों आरोपी युवकों पर पहले भी चोरी के मामले दर्ज हैं। मंडी पुलिस पिछले काफी दिनों से इनकी तलाश में थी, लेकिन यह भूमिगत हो गये थे। मामले की पुष्टि एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने की है। उन्होंने बताया कि दोनों युवकों को आज गुरुवार को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

यह भी पढ़ें : हिमाचली स्टूडेंट संग पंजाब में नीचता- आबरू भी लूटी, वीडियो भी बनाई

मुआवजे में मिले 35 लाख भी नशे में उड़ाए

पुलिस की जांच में एक बड़ी बात सामने आई है। बताया जा रहा है कि बैहना का युवक नशे के दलदल में इस कद्र फंस गया कि उसने अपने घर की सारी जमापूंजी ही इस नशे में उड़ा दी। युवक के पिता का बहुत पहले ही देहांत हो चुका है। इसी बीच उनकी जमीन फोरलेन की जद में आ गई और मुआवजे के रूप में उसे 30 से 35 लाख रुपए मिले, लेकिन उसने यह सारे पैसे नशे में ही उड़ा दिए। जब यह सारे पैसे खत्म हो गए, तो अब यह युवक नशे की पूर्ति के लिए चोरी करने लग पड़ा।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख